Saif Ali Khan Knife Attack Case: 16 जनवरी की रात एक्टर सैफ अली खान पर उनके फ्लैट में हमला हुआ। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team of Mumbai Police) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। Saif Ali Khan Case
यही नहीं, सैफ के घर से शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट्स भी उठाए गए, जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन जैसे ही शहजाद की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यूजर्स का कहना है कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसकी शक्ल CCTV में दिखे उस हमलावर से बिल्कुल नहीं मिलती, जिसने सैफ के घर में घुसकर उन पर अटैक किया था। Saif Ali Khan News
एक्सपर्ट का दावा- दोनों फोटो एक शख्स की नहीं (Expert claims – both photos are not of the same person)
फोरेंसिक लैब ब्रिलियंट फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड से हमने दोनों फोटो की जांच कराई। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. आदर्श मिश्रा ने सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल और उनके अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में दिखे संदिग्ध की फोटो का एनालिसिस किया।
संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई, 2 से पूछताछ जारी
Saif Ali Khan Attack: करीना ने पुलिस को बताया- ‘जहांगीर के कमरे में मौजूद था हमलावर
फोटोग्राफ रिकग्निशन एनालिसिस करने पर दोनों फोटो में बहुत फर्क नजर आया। चेहरे के शेप से लेकर, आंख और होंठ की बनावट तक मेल नहीं खाती है। यानी दोनों फोटो एक शख्स की नहीं हैं। रिपोर्ट में शरीफुल को A1 और CCTV में दिखे शख्स को S1 कहा गया है।