KANPUR NEWS : एडीएम सिटी ने गुरुवार को जिला प्रोबेशन कार्यालय और खाद्य सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रोबेशन कार्यालय में दो कर्मचारी देरी से आए, फाइले अव्यवस्थित मिली।
एडीएम ने संबंधित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण का आदेश दिया है। पेंशन का समय से निस्तारण के भी आदेश दिए। खाद्य विभाग के निरीक्षण में जुर्माना न भरने वालों पर वैधानिक कार्रवाई का आदेश दिया है।
KANPUR NEWS : मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
ADM सिटी डॉ. राजेश कुमार ( ADM City Dr. Rajesh Kumar) ने बताया कि विभागों के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली, जिसको सही करने का कहा गया है। कुछ कब्जों को हटाने का आदेश ओसी नजारत, प्लाटून कमांडर को किया गया है। इस दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय संजय प्रताप सिंह , जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह मौजूद रहे।