Benefits of Satyanashi Plant: आयुर्वेद में कई ऐसे हर्ब्स और पौधे होते हैं, जिनके कई बेनिफिट्स होते हैं. उन्हीं में से एक है सत्यानाशी का पौधा, जिसे Argemone mexicana या इंडियन पॉपी (satyanashi plant ke fayde) भी कहा जाता है. Benefits of Satyanashi Plant
वजन घटाने के लिए फायदेमंद हो सकता है प्याज
इसमें आयुर्वेदिक और मेडिकेटेड गुण पाए जाते हैं. इस पेड़ के बीज, पत्ती, जड़, लेटेस्ट (latex) यानी कि इसका सफेद दूध भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इसे इस्तेमाल करने में कुछ सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये जहरीला हो सकता है.
दिखने लगें अगर ये संकेत तो तुरंत ले डॉक्टर से
तो चलिए आपको बताते हैं सत्यानाशी (Satyanashi Plant) के बेहतरीन फायदों के बारे में और इसे आप किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर रिसर्च की मानें तो यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) के मुताबिक सत्यानाशी पौधा औषधीय गुणों से भरा हुआ है. इस पौधे से पूरी दुनिया में कई दवाएं बनाई जा रही हैं. सत्यनाशी पौधा कई तरह के इंफेक्शन से बचाने में मददगार है. यही नहीं, इसमें मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से बचाव प्रदान करने के गुणकारी गुण भी मौजूद हैं.
संजीवनी बूटी जैसा काम करने में कारगर
प्राचीन काल में इस पौधे का इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में दवाई के तौर पर किया जाता था. इस पौधे के तने और पत्तियों से मेथनॉलिक अर्क भी तैयार किया जा सकता है, जो आपकी सेहत सुधारने में संजीवनी बूटी जैसा काम करने में कारगर साबित हो सकता है.
फायदे कर देंगे हैरान! खून की गंदगी को खींच निकालेगा बाहर…
शरीर में दिखें ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान!
सत्यानाशी पौधे के फायदे | Satyanashi plant benefits
सत्यानाशी के पौधों में मौजूद गुण (Properties present in Satyanashi plants)
सत्यानाशी के पौधे (satyanashi plant) में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया, वायरस और फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं. ये स्किन के संक्रमण, घाव, फोड़े-फुंसियों को भी ठीक कर सकता है.
फर्टिलिटी को बढ़ावा (boost fertility)
महिलाओं के लिए भी सत्यानाशी का पौधा बहुत फायदेमंद होता है, दरअसल ये महिलाओं की पीरियड्स की इरेगुलेरिटी को ठीक करता है और फर्टिलिटी को बढ़ाता है.
स्किन के लिए सत्यानाशी के फायदे (Benefits of Satyanashi for skin)
सत्यानाशी सोरायसिस और एक्जिमा जैसी स्किन संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है. इसके लेटेस्ट यानी कि दूध का उपयोग स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में किया जा सकता है. सत्यानाशी के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे को कम करने में मदद करते हैं और इसके रस को घाव भरने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यही नहीं, इस पौधे के इस्तेमाल से एंटी एजिंंग की प्रोसेस को स्लो किया जा सकता है. इससे बुढ़ापे के लक्षण कम नजर आएंगे. यानी आप 40 की उम्र में भी 20 साल जैसी स्किन पा सकते हैं.
डायबिटीज में मददगार (Helpful in diabetes)
जी हां, सत्यानाशी का उपयोग ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी किया जा सकता है. आयुर्वेदिक चिकित्सा में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए सत्यानाशी के बीज और इसकी पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लीवर की सफाई करें सत्यानाशी (Liver Cleanse Satyanashi)
सत्यानाशी लीवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करते हैं और उसके काम को बेहतर करते हैं. खासकर पीलिया जैसी समस्या में इसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता है.
मलेरिया और बुखार में इस्तेमाल करें सत्यानाशी (Use antidote for malaria and fever)
सत्यानाशी का उपयोग मलेरिया और बुखार के इलाज में भी किया जाता है, इसमें एंटीपायरेटिक गुण पाए जाते हैं जो बुखार को कम करने में मदद करते हैं.
सूजन और दर्द से राहत (Swelling and Pain Relief)
सत्यानाशी के पौधे (satyanashi plant uses in hindi) में एंट्री इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं. खासकर गठिया या अर्थराइटिस की समस्या में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद (Beneficial for digestive system)
अगर आप कब्ज, पाचन, एसिडिटी या अपच जैसी समस्या से परेशान है, तो इसके लिए भी सत्यानाशी के बीज या इसकी पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, ये भूख बढ़ाने में भी मदद करता है.
सांस संबंधी समस्याओं को दूर करें सत्यानाशी (Satyanashi to get rid of respiratory problems)
सत्यानाशी का इस्तेमाल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और खांसी के इलाज में भी किया जा सकता है. इसका अर्क फेफड़ों को साफ करता है और रेस्पिरेटरी सिस्टम को बेहतर बनाता है.
सुबह खाली पेट पिएं दालचीनी, जीरा और सौंफ का पानी, होगा फायदा!
इन लोगों को नहीं करना चाहिए रागी की रोटी का सेवन…