Liquor Ban: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सरकार सख्त नजर आ रही है. एमपी में कुल 17 जगहों पर शराब को बैन करने के संबंध में सीएम मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने आदेश जारी किए हैं. Liquor Ban
14 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
इन जगहों को बनाएंगे धार्मिक आस्था का केंद्र
सीएम मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम जहां मध्य प्रदेश से गुजरे हैं और 11 साल चित्रकूट में गुजारा है ऐसे स्थान को भी हम अपने धार्मिक आस्था का केंद्र सबसे श्रेष्ठ सुविधाओं के आधार पर बनाने वाले हैं. Liquor Ban
हालांकि मुख्यमंत्री ने किसी शहर का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि ये 17 शहर उज्जैन, ओरछा, मंडला, महेश्वर, दतिया, ओंकारेश्वर, मुलताई, जबलपुर, नलखेड़ा, सलकनपुर, चित्रकूट, मंदसौर, मैहर, बरमान घाट, पन्ना, सांची और अमरकंटक हो सकते हैं। MP Liquor Ban
ADM City Dr. Rajesh Kumar को निरीक्षण में नहीं मिले कर्मचारी
17 शहरों में लगेगी पाबंदी (Ban will be imposed in 17 cities)
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 धार्मिक नगरों ने पूरी तरह से शराबबंदी लागू की जाएंगी। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव गुरुवार को गोटेगांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने ‘राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट’ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
1 अप्रैल से लागू होगा आदेश
माना जा रहा है कि शराबबंदी का यह आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा। पन्ना के आबकारी निरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में जो दुकानें संचालित हो रही हैं, वह पुरानी आबकारी नीति के तहत अभी वित्तिय वर्ष तक संचालित होंगी।
KANPUR NEWS : मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
उन्होंने कहा कि इसके बाद जो नया नोटिफिकेशन और नई शराबनीति शासन के द्वारा भेजी जायेगी, उससे स्थितियां और साफ होंगी कि शराबबंदी की सीमा कहां तक होगी। बता दें कि पन्ना में शराब की बिक्री से सरकार को 24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलता है।
धार्मिक पर्यटन के रूप में विकास (Development in the form of religious tourism)
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के वे स्थल जहां भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम के चरण पडे़, उन्हें धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल और विधायक महेन्द्र नागेश समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सीएम ने सहयोगी क्रीड़ा मंडल को 11 लाख रुपये दने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कबड्डी लीग का भी आयोजन किया जाएगा। सीएम ने ये भी कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट की परंपराएं हमें गौरवान्वित करती हैं।