केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है। सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर विचार कर रही है। नितिन गडकरी का यह बयान ऐसे समय आया है जब बीजेपी शासित तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होने हैं।
विचार कर रही सरकार
बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सरकार और मराठा समुदाय में जंग छिड़ी हुई है। मराठा समुदाय ने आरक्षण को लेकर 9 अगस्त को सरकार को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मराठा आरक्षण आंदोलन में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं।