KANPUR BIG NEWS: एक सप्ताह पहले पदभार ग्रहण किए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने क्लियर कर दिया की काम नहीं तो नपोगे। सीएचसी, पीएचसी, पार्किंग स्थल, मैस्कर घाट का निरीक्षण। जर जगह डीएम को अफसरों की लापरवाही मिली। KANPUR BIG NEWS
वेतन रोकने और कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया। वहीं कई आलाधिकारियों की कार्यशैली को लेकर डीएम खासे नाराज हैं। इनके जल्द ही कार्यस्थली बदले जाने की संभावना बनी हुई है। साथ ही अपनी दरियादिली को लेकर भी खासे चर्चा में है। दिव्यांग के बच्चों की स्कूल की फीस हो या एक ऑटो चालक के साथ पुलिस की अभ्रदता। डीएम का कहना है कि शासन की मंशानुरूप काम किया जाएगा।
एक सप्ताह में ताबडतोड कार्रवाई
सीएचसी में गैरहाजिर मिले कई कर्मचारी, वेतन रोकने का आदेश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC), नवाबगंज (Nawabganj) का औचक निरीक्षण किया। उन्हें कमियां मिली और कर्मचारी नदारद। उन्होंने गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा-जब ये हाल शहर के CHC और PHC का है तो अन्य के हाल क्या होंगे? अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही औरडॉक्टरों की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में खामियां
डीएम ने कचहरी स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने स्ट्रक्चर में खामियां पकड़ी। डीएम ने बताया कि स्ट्रक्चर में कमियां पाई गई हैं। बीम तक को रिपेयर किया गया है। पार्किंग की बीम में प्लास्टिक की बोरियां भर दी गई हैं, इन्हें निकाला भी नहीं गया है। मौके पर डीएम (DM) ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डीएम ने जांच कमेटी का गठन किया है।
मैस्कर घाट का किया निरीक्षण; बोले-‘क्या तमाशा बना रखा है’
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने मैस्कर घाट का निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग द्वारा मैस्कर घाट का जीर्णोंद्धार कराया जा रहा है। लेकिन विकास कार्य 15 मार्च 2024 को शुरू होने के बाद पूरा नहीं हो सका। विकास कार्य में लापरवाही देख सहायक प्रबंधक राजीव डिमरी को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। घाट पर सीढ़ियों के पत्थर उखड़े मिले। डीएम ने फटकार लगाते हुए कुंभ के दौरान तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारियों को अधिकारियों की लापरवाही के लिए लिखा जाएगा।
सोशल मीडिया पर कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, डीएसओ ने जब्त किए पांच हजार रूपये
किदवई नगर स्थित कोटेदार मनोज आर्या के खिलाफ 22 जनवरी को जिलाधिकारी के एक्स एकाउंट पर जितेंद्र शुक्ला ने कम राशन देने की शिकायत की। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार को जांच करने का आदेश दिया। DSO राकेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कोटेदार मनोज आर्या के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
डीएम ने चार ब्लॉकों के बीडीओ व एडीओ का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस जारी
जिलाधिकारी ने गो संरक्षण में लापरवाही करने पर डीडीओ समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है। चार ब्लॉक के बीडीओ व एडीओ का वेतन रोकने को निर्देशित किया है। बैठक में अनुपस्थित रहने पर बिल्हौर पालिका के अधिशासी अधिकारी का भी वेतन रोका। नानामऊ, बिल्हौर गो संरक्षण केंद्र के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। सीडीओ दीक्षा जैन को कार्यदायी संस्था (यूपीसीएलडीएफ) को ब्लैक लिस्टेड करने को निर्देशित किया।
ऑटो चालक डीएम से बोला- ‘साहब, पुलिस ने अपमानित किया’
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान हनुमंत विहार के रहने वाले ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे । उसने भावुक होकर कहा कि साहब, पुलिस ने मारा और अपमानित किया है। ऑटो चालक की बात सुनकर DM ने उसे समझाने का प्रयास किया। डीएम ने उससे कहा कि हम तुम्हारा दर्द समझ सकते हैं। इस मामले की जांच तेजी से करायी जाएगी। इसके बाद डीएम खुद भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि आप 26 जनवरी के झंडारोहण के कार्यक्रम में निमंत्रित हैं, आप जरूर आएं। एक निमंत्रण पत्र प्रशासन की ओर से जारी कर राकेश कुमार सोनी को भेजा गया।
जमा कर दी दिव्यांग के तीन बच्चों की सालभर की फीस
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। घाटमपुर निवासी दिव्यांग (दोनों आंख से दिव्यांग) को देखते ही डीएम (DM) ने पहले कुर्सी पर बैठाया और उनकी बात सुनी। इस दौरान दिव्यांग ने अपने बच्चों की पढाई की फीस को लेकर डीएम से बात की। सालभर की फीस जमा न होने से कॉलेज प्रबंधन नाम काटने की बात कह रहा है। यह सुनते ही जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कॉलेज से संपर्क किया और तुरंत तीनों बच्चों की सालभर फीस अपने पास से जमा कर दी।
दो एसडीएम के कार्यस्थल जल्द बदले जा सकते!
डीएम कुछ अफसरों की कार्यशैली से खासे नाराज हैं। इसमें दो एसडीएम हैं और साथ ही कुछ अन्य अफसर भी हैं। उनके कार्यस्थल जल्द बदले जा सकते हैं। वहीं एक एसडीएम पर तल्ख टिप्पणी पूर्व डीएम राकेश कुमार सिंह भी कर गए थे। बताया जाता है कि संबंधित एसडीएम के कार्यक्षेत्र की अधिक शिकायतें कलेक्ट्रेट आ रही है, जिससे आलाधिकारी नाराज हैं।