Kanpur Breaking News: कलेक्ट्रेट में सोमवार सुबह जिलाधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे। अचानक एक व्यक्ति पूरे प्रोटोकॉल के साथ दाखिल हुआ और वरासतनामा करने की बात कही। व्यक्ति ने अपना परिचय धर्मेंद्र शर्मा बताया। कहा, वह हरियाणा में डिप्टी एसपी है। Kanpur Breaking News
संदेह होने पर जिलाधिकारी (DM) ने आईडी कार्ड मांगा तो धर्मेंद्र ने अपना कार्ड दिखाया, जिस पर गवर्नेंट ऑफ इंडिया, साइबर क्राइम पुलिस हरियाणा के सात गृह मंत्रालय का लोगो लगा था। आईकार्ड पर संदेह होने से डीएम ने तुरंत कचहरी चौकी इंचार्ज को बुलाया और संदिग्ध युवक को सौंप दिया। डीएम के स्टेनो की ओर से मामला संदिग्ध बताकर जांच करने के साथ कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। Kanpur Breaking
भीड़ बेकाबू, SDM सदर की गाड़ी में तोड़फोड़, डीएम की अपील… VIDEO
कलेक्ट्रेट में सोमवार को जनसुनवाई चल रही थी। दोपहर 12 बजे धर्मेंद्र शर्मा नामक युवक जिलाधिकारी कार्यालय में दाखिल हुआ और खुद को डिप्टी एसपी बताया। संदेह होने पर डीएम ने आईकार्ड मांगा। जिसमें धर्मेंद्र का पद प्रिंसिपल प्रोडक्ट ओनर ग्रेड-1 लिखा था। रैंक गजटेज और ज्वाइनिंग डेट 27 जनवरी 2021 लिखी थी। वर्क टाइप में फाइनेंशियल फ्रॉड डिटेक्शन रिमोट पैन इंडिया और ऑर्गेनाइजेशन का नाम एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सॉल्युशंस लिखा था। डीएम ने बताया कि संदेह तब हुआ, जब कार्ड के ऊपर भारत सरकार, साइबर क्राइम पुलिस हरियाणा, गृह मंत्रालय के अलावा गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम यूनिट का लोगो भी लगा है। इस कार्ड पर चकेरी थाना की मुहर लगी है। साथ ही, कार्ड खोने पर गृह मंत्रालय में जमा करने की बात लिखी है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र की बात, आईकार्ड देखकर मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस को सौंप दिया है। डीएम के पूछने पर धर्मेंद्र साफ-साफ जवाब भी नहीं दे सका।
डीएम Jitendra Pratap Singh की एक सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई
वर्जन –
जिलाधिकारी कार्यालय में एक संदिग्ध व्यक्ति आया था, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र शर्मा है। धर्मेंद्र के पास से मिले सभी दस्तावेजों की जांच पुलिस कर रही है। उसके पास मिले आईकार्ड को सत्यापन के लिए गृह मंत्रालय व हरियाणा पुलिस को भेजा जाएगा। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
डॉ. राजेश कुमार, एडीएम सिटी
हरियाणा के दो श्रद्धालुओं की मौत, महाकुंभ स्नान कर 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे