KANPUR BREAKING NEWS : कानपुर डीएम की कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आए हरियाणा के फर्जी डिप्टी एसपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हरियाणा का डिप्टी एसपी बनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, डीएम ने दबोचा
Mahakumbh Stampede : महाकुंभ मेला में 15 की मौत
इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में सात साल से कम की सजा होने के कारण उसे थाने से जमानत देकर छोड़ दिया गया है। इस प्रकरण में एक तथ्य और सामने आया है कि आरोपी ने अपने असली आईडी कार्ड पर लोगों और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, गर्वनमेंट ऑफ इंडिया और साइबर क्राइम पुलिस हरियाणा फर्जी अंकित करवा लिया था। BREAKING NEWS
भीड़ बेकाबू, SDM सदर की गाड़ी में तोड़फोड़, डीएम की अपील… VIDEO
सोमवार को कलेक्ट्रेट में DM Jitendra Pratap Singh की जनसुनवाई में हरियाणा का धर्मेन्द्र शर्मा डिप्टी एसपी बनकर पहुंचा। जिसे संदेह होने पर डीएम ने अपने स्टॉफ के जरिए कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था। इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय के मुताबिक धर्मेन्द्र शर्मा का नाम भी सही निकला और उसका आईकार्ड भी सही था। उसी आईकार्ड पर उसने पुलिस का लोगो और भारत सरकार का नाम यूज करने के साथ ही थाने की मोहर भी फर्जी लगा ली थी।
इंस्पेक्टर के मुताबिक वो हरियाणा की निजी कम्पनी ने सीनियर पॉजिशन पर कार्यरत है। पूछने पर बताया कि उसने सिर्फ भोकाल दिखाने के लिए ऐसा किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ डीएम के कम्प्यूटर प्रोग्रमर रणधीर सिंह की तहरीर पर धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को थाने से जमानत देकर छोड़ दिया गया है। KANPUR NEWS