Budget 2025: बजट हमेशा लाल रंग के ब्रीफकेस में पेश किया जाता है. क्या वजह है कि हमेशा लाल रंग का प्रयोग किया जाता है. जानते हैं इसका धार्मिक महत्व क्या है. Budget 2025
‘नवाचारी एआई समाधान’विषय पर 3 और 4 फरवरी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
ब्रिटिश काल से शुरूआत…
लाल रंग के बजट (Budget 2025) ब्रीफकेस को आज से नहीं बल्कि ब्रिटिश काल से पेश किया जा रहा है. इसकी शुरूआत ब्रिटिश चांसलर ग्लैडस्टोन ने साल 1860 में रानी के मोनोग्राम के साथ लाल चमड़े का ब्रीफ़केस पेश किया था.
शुभ काम की शुरूआत…
हिंदू धर्म में लाल रंग का कपड़ा धार्मिक ग्रंथों को ढकने के लिए किया जाता है. लाल रंग की किसी भी शुभ काम की शुरूआत के लिए शुभ माना गया है.
महामंडलेश्वर बनाई गईं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्रर अखाड़े से निष्कासित
नई और अहम घोषणाएं
बजट नई और अहम घोषणाएं लेकर आता है. इसी वजह से इस रंग की अहमियत बहुत अधिक होता है. धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा इस रंग पर हमेशा बनी रहती है और पूरे साल शुभता बनी रहती है.
सौभाग्य, शुभता और समृ्द्धि का प्रतीक
मां लक्ष्मी का प्रिय रंग लाल है. यह रंग सौभाग्य, शुभता और समृ्द्धि का प्रतीक है. इसी वजह से किसी नए काम शुरूआत इस रंग की ब्रीफकेस के साथ की जाती है.
डीएम की फटकार सुनते ही तहसीलदार को समझ आ गया कानून