Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) लगातार आठवीं बार बजट पेश किया है।। बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। आज के बजट में आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है। Budget 2025
12.75 लाख तक की सालान इनकम पर कोई टैक्स नहीं
निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख तक की सालान इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
बजट की प्रमुख बातें
वित्त मंत्री ने बताया-
कस्टम से 7 टैरिफ रेट हटाए जाएंगे.
6 जीवनरक्षक दवाइयां सस्ता होंगी. कैंसर की 36 दवाइयां पूरी तरह से टैक्स फ्री होंगी.
आम बजट में डीप टेक फंड का ऐलान.
वित्त मंत्री ने बताया, निर्यात के क्षेत्र में हम योजना शुरू करेंगे। एमएसएमई को विदेशों में टैरिफ में सहायता मिलेगी।
न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं।
पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।
केवाई सी प्रोसेस को आसान किया जाएगा। इसके लिए नई व्यवस्था इसी साल शुरू होगी। कंपनी मर्जर के लिए व्यवस्था में तेजी लाई जाएगी।
पिछले 10 साल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने सुधार किया है। हाईलेवल कमेटी सुधार के लिए बनाई जाएगी। इससे लाइसेंस और मंजूरी मिलने की व्यवस्था पर नजर ऱखी जाएगी।
जन विश्वास एक्ट 2023 के तहत 180 लीगल प्रोविजन को डी क्रिमिनिलाइज किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को सस्ता लोन देने की बात कही है। स्टार्ट अप के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। माइक्रो उद्योग को 5 लाख तक का सस्ता कर्ज मिलेगा।
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा. गारंटी फीस में भी होगी कमी.
MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.
पहाड़ी इलाकों में बनेंगे छोटे एयरपोर्ट
एक लाख अधूरे घर बनाए जाएंगे.
राज्य खनन सूचकांक बनाएंगे.
20 हजार करोड़ रुपये का परमाणु ऊर्जा मिशन
नई उड़ान योजना से जोड़ने 200 नए शहर
बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. उड़ान योजना के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी. नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे.
न्यूक्लियर एनर्जी के लिए आरएंडडी को 20,000 करोड़ रुपये आवंटित.
जल जीवन मिशन 2028 तक बढ़ाया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज में 75000 सीट
अर्बन चैलेंज फंड के लिए एख लाख करोड़ आवंटित. शहरी गरीबों की आय बढ़ाने पर जोर
3 AI एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे. – देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर खुलेंगे.
IIT पटना को वित्तपोषित किया जाएगा.
MSME को 10 करोड़ रुपये तक का कर्ज.
बजट ब्रीफकेस लाल क्यों होता है, जानते हैं इसका धार्मिक महत्व…
बिहार पर सरकार का फोकस, IIT पटना को वित्त पोषित किया जाएगा
बिहार पर मोदी सरकार का फोकस है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 5 आईआईटी की शिक्षा बेहतर की जाएगी और IIT पटना को वित्त पोषित किया जाएगा।
मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन का एलान (Budget 2025)
निर्मला सीतारमण ने मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनाने का एलान किया। उन्हें ज्यादा लोन देने का भी एलान किया।
किसानों को सस्ता कर्ज मिलेगा (Budget 2025)
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों को सस्ता कर्ज मिलेगा। इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है।
किसानों के लिए लगेगी यूरिया फैक्ट्री (Budget 2025)
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को यूरिया की कमी ना हो इसके लिए यूरिया फैक्ट्री लगाई जाएगी।
कपास मिशन प्रोडक्शन का एलान (Budget 2025)
वित्त मंत्री ने कपास मिशन प्रोडक्शन का एलान किया है। इसमें किसानों को 5 साल का पैकेज दिया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी (Budget 2025)
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.
धन धान्य योजना का विस्तार होगाः वित्त मंत्री (Budget 2025)
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा- बजट 5 क्षेत्रों पर फोकस है
विकास में तेजी लाना।
सुरक्षित समावेशी विकास।
निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना।
घरेलू खर्च में वृद्धि।
भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना चलाएंगे. 10 जिलों में योजना चलाई जाएगी. कम उपज वाले इलाकों में शुरू होगी योजना.
खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल के मिशन का ऐलान.
– फल सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम का ऐलान.
जैसे ही वित्त मंत्री ने भाषण शुरू किया, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने नारेबाजी की और बजट का बहिष्कार किया।
मखाना बोर्ड का गठन होगा (Budget 2025)
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार मखाना बोर्ड का गठन करेगी। इससे बिहार के किसानों का लाभ होगा।
अर्थव्यवस्था में बढ़ा महिलाओं का योगदान (Budget 2025)
सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में 70 फीसद महिलाएं हैं।
कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर सरकार का जोर (Budget 2025)
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का जोर कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर है। इसके लिए हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे।
बजट में सरकार का ग्रोथ पर जोरः सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सरकार का ग्रोथ पर जोर है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को फायदा हो उसके लिए काम कर रहे हैं। (Budget 2025-26)