KANPUR BIG BREAKING NEWS : विधायक अभिजीत सिंह सांगा (MLA Abhijit Singh Sanga) के रीजेंसी अस्पताल (Regency Hospital) पर लगाए आरोपों की जांच प्रशासन करेगा।
इस संबंध में शासन की ओर से लेटर प्रशासन को भेजा गया है। लेटर में जिक्र है कि विधायक के लगाए गए अनियमितताएं के आरोप की जांच प्रशासनिक अफसर करें। जांच की रिपोर्ट शासन ने मांगी है। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। अंदरखाने की माने तो ADM सिटी की अध्यक्षता में सीएमओ और एसीएम 6 को कमेटी में रखा गया है।
एक प्रशासनिक अफसर ने बताया कि रीजेंसी अस्पताल जांच के संबंध में लेटर शासन से भेजा गया है। जांच के बाद रिपोर्ट शासन का भेजी जाएगी।
सीएम के सामने उठाया था मामला
कानपुर में बिठूर विधानसभा से विधायक MLA Abhijit Singh Sanga ने Regency Hospital में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और इससे सीएम योगी को भी अवगत कराया. जानकरी के मुताबिक, विधायक अभिजीत सांगा ने फेसबुक पर सबसे भ्रष्ट अस्पताल कानपुर का कौन है? इस पर जनता की राय ली. जिसमें ज्यादातर लोगों की शिकायत रीजेंसी अस्पताल को लेकर रही. उसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक पत्र लिखकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
वहीं सीएम योगी से मिलकर उनसे जनता की तकलीफ को साझा करते हुए कहा कि मरीजों से बड़े पैमाने पर अस्पताल में धन उगाई की जाती है. मुंह खोलने पर तीमारदारों से मारपीट भी की जाती है. सीएम योगी आदित्यनाथ से विधायक ने कार्रवाई करने का आग्रह किया था. सूत्रों की माने तो शासन से रीजेंसी के जांच के संबंध में लेटर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन को भेजा गया था। इसके बाद मंडलायुक्त ने यह लेटर जिलाधिकारी को भेजा, जिसके बाद कमेटी गठित की गई।