Maha Kumbh Stampede 2025: भाजपा सांसद (BJP MP) व अभिनेत्री हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) ने महाकुंभ भगदड़ हादसे को ‘बड़ा हादसा’ नहीं होना बताया है। सांसद ने मंगलवार को कहा कि हादसा हुआ है, लेकिन यह इतना बड़ा हादसा नहीं था. Maha Kumbh Stampede 2025
महाकुंभ मेला हादसे में 30 लोगों की मौत की पुष्टि
इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है: सांसद
मथुरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने नई दिल्ली में समाचार एजेंसी से कहा, ‘हम कुंभ गए थे, हमने बहुत अच्छा स्नान किया। यह सही है कि एक घटना हुई, लेकिन यह बहुत बड़ी घटना नहीं थी। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है… यह बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया था, और सब कुछ बहुत अच्छे से किया गया था… बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसे प्रबंधित करना बहुत मुश्किल है, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं’।
इस खास समय दिलाई जाती है किन्नर अखाड़े में दीक्षा
महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाई गईं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्रर अखाड़े से निष्कासित
महाकुंभ का सफल आयोजन करा रही है UP सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ (Maha Kumbh) का सफल आयोजन करा रही है। यहां जिक्र करना जरूरी है कि मौनी अमावस्या के स्नान से पहले ही मंगलवार की रात महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम तट पर भगदड़ मची थी, जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हुए थे, 30 लोगों की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि हुई है। इस बारे में मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी दी थी।