KANPUR IGRS RANKING: आईजीआरएस रैंकिंग में जिला चार अंक लुढ़का, लेकिन शिकायत निस्तारण में संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर माह में प्रदेश में 49वें पायदान पर रहा जिला इस माह चार अंक लुढ़ककर 53वें स्थान पर पहुंच गया है। KANPUR IGRS RANKING
महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 लोगों की मौत पर Hema Malini का विवादित बयान
देखें तो अलग-अलग बिंदुओं में कुल मिले अंकों में वृद्धि है। निचले स्तर पर अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण में काम किया है। जिससे रैंकिंग में सुधार की उम्मीद है। एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि निगेटिव फीडबैक कम हुआ है, नंबर भी बढें हैं। खामियों पर लगातार काम किया जा रहा और सुधार किया जाएगा।
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
आईजीआरएस यानी जनसुनवाई दो माह पहले 74वें पायदान पर पहुंच गई थी। उसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरती और सुधार आया। उतरती-चढ़ती रैंकिंग में कई विभाग ऐसे हैं, जिनके अधिकारियों ने ठीक से जिम्मेदारी नहीं निभाई। नगर निगम, जलकल, स्वास्थ्य विभाग, केस्को से लेकर दूसरे विभागों को नोटिस जारी हुई और जवाब तलब किया गया। नए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने काम संभालते ही जनता दर्शन, निरीक्षणों से अधिकारियों को जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाने व सबकी जवाबदेही तय की। इससे जनवरी की रैंकिंग में 130 में 118 अंक मिले। दिसंबर में यह अंक 115 था। कुल अंकों में 90.77 प्रतिशत अंक मिले हैं।