Advertisements
Thinnest Noodles To Set Record In Hindi: हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (guinness world records) ने फूड से रिलेटेड एक और वीडियो शेयर किया है और इसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. Thinnest Noodles To Set Record In Hindi
गर्म-गर्म खाना खाने से सेहत को हो रहा नुकसान
सबसे पतले हैंडमेड नूडल
व्यक्ति चीन का ली एनहाई है और वह वही है जो सबसे पतले हैंडमेड नूडल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. उनकी क्रिएशन मात्र 0.18 मिमी मापी गई! जीडब्ल्यूआर के अनुसार, उन्होंने 22 फरवरी 2024 को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर इसे पूरा किया. जीडब्ल्यूआर ने कहा, “ली ने मौजूदा रिकॉर्ड को 0.04 मिमी से हराकर अपना रिकॉर्ड वापस ले लिया है.”
Loading...