UP BIG BREAKING: देश में हर दिन बहुत सारे लोगों के हेलमेट न पहनने के कारण चालान कटने की खबरें सामने आती रहती हैं. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है और हर दिन बहुत से लोग हेलमेट न पहन कर बाइक चलाने के कारण हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. UP BIG BREAKING
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
भारी चालान का नियम
सड़क सुरक्षा पर बनी सहमति को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में योजना भवन में बैठक की गई। इस दौरान कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन करते हुए कई निर्देश दिए गए। सरकार ने भी बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट में हेलमेट नहीं पहनकर वाहन चलाने पर भारी चालान का नियम बना रखा है.
महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 लोगों की मौत पर Hema Malini का विवादित बयान
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि…
वाहन चलाने और चार वर्ष से अधिक आयु के पीछे बैठने वाले को आइएसआइ मानक वाले हेलमेट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयरफोन का प्रयोग, उल्टी दिशा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाए। जो लोग आदेशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रही मृत्युदर
इस दौरान सड़क दुर्घटना में 18 से 25 वर्ष के युवाओं की मृत्युदर लगभग 25 प्रतिशत होने की बात सामने आयी। इसलिए यूपी बोर्ड की तरह सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड के कक्षा छह से इंटर तक के पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पाठयक्रम को शामिल करने के निर्देश दिए गए।
एक प्लेटफार्म पर एकीकृत करने का सुझाव
अपर मुख्य सचिव परिवहन वेंकेटेश्वर लू ने सुझाव दिया गया कि परिवहन विभाग की ऑनलाइन योजनाओं के पोर्टल के उपयोग के लिए जन-सुविधा केंद्रों का सहयोग लिया जाए। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने परिवहन व अन्य सभी स्टेक होल्डर विभागों में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के पोर्टल को एक प्लेटफार्म पर एकीकृत करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर बैठक में प्रमुख सचिव (चिकित्सा) पार्थ सारथी सेन शर्मा, विशेष सचिव (परिवहन) केपी सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी में बनवाए जाएं लाइसेंस
इसके साथ ही लाइसेंस बनाने के आवेदन हिन्दी में करवाने को भी कहा गया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सभी सरकारी , अर्द्धसरकारी विभागों, बैंक, स्कूल व कॉलेज एवं निजी क्षेत्र के कार्यालयों और संस्थाओं में दोपहिया वाहनों से बिना हेल्मेट आने वाले कर्मचारियों को प्रवेश न दिया जाए।
जागरूकता को चलाया जाएगा अभियान
सड़क दुर्घटना में 31 प्रतिशत मृत्यु दो पहिया वाहन चालकों की हुई है। ऐसे में वाहन चलाने और चार वर्ष से अधिक आयु के पीछे बैठने वाले को आइएसआइ मानक वाले हेलमेट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयरफोन का प्रयोग, उल्टी दिशा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाए।
लगवाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
सभी राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर स्पीड कैमरा, एएनपीआर कैमरा, सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई समय से पूरी की जाएं। पुलिस मुख्यालय व जिला स्तरीय अधिकारियों को विश्वकर्मा एप से जोड़ा जाए। जिससे ब्लैक स्पॉट्स के चिन्हीकरण में लगने वाले समय को कम किया जा सके।