Uttar Pradesh News: SGPGI के निदेशक प्रो.राधा कृष्ण धीमन (Prof.Radha Krishan Dhiman) को 3 साल का एक्सटेंशन दिया गया हैं। शुक्रवार को राजभवन की तरफ से इसका आदेश जारी कर दिया गया। प्रो.आरके धीमन का कार्यकाल बढ़ने से निदेशक पद पर दावा करने वाले संस्थान के कई डॉक्टरों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। Uttar Pradesh News
IGRS में गिरी रैंकिंग की गाज अफसरों पर, नगर आयुक्त को तल्ख लेटर भेजा
नंबर बढे़ लेकिन रैंकिंग गिरी, 75 जिलों में 53वां KANPUR NAGAR
कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में SGPGI के निदेशक पद के लिए 65 साल की आयु की सीमा को बढ़ाकर 68 साल किया था। तभी से कयास लगाया जा रहा था कि प्रो.धीमन को 3 साल का एक्सटेंशन मिलने जा रहा है। निदेशक पद पर उनका 5 साल का कार्यकाल आज पूरा हो रहा था। इस बीच शुक्रवार को राजभवन ने उनके एक्सटेंशन का आदेश जारी कर दिया।
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
पहले कार्यकाल के अंतिम दिन मिला 3 साल का एक्सटेंशन
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि SGPGI के निदेशक प्रो.आरके धीमन का कार्यकाल 7 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान अधिनियम, 1983 (यथासंशोधित, 2025) की धारा-12-क (2) के अन्तर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, प्रो.राधा कृष्ण धीमान को निदेशक को तीन वर्ष की अतिरिक्त अवधि अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक के लिए के निदेशक के दायित्वों के निर्वहन की अतिरिक्त अवधि प्रदान किया जाता है।