KANPUR BIG BREAKING NEWS : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपत राय अस्पताल, (हैलट) Hallett Hospital के बाल रोग विभाग के पास निर्माणाधीन भवन में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS : दो शिक्षक बर्खास्त, सेवा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
शव के लटके होने की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने शुक्रवार रात को फंदा लगाया है। सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने कहा- अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। KANPUR NEWS
GSVM Medical College प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर संजय काला (Principal Professor Sanjay Kala) ने बताया कि खुदकुशी किए व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है, वह कोई बाहरी या किसी मरीज के साथ आया है यह जानकारी नहीं है। सीसीटीवी से भी पूरी घटना खंगाली जाएगी।
खबर अपडेट की जा रही है…