Ranveer Allahbadia Comment on Parents : यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अलाहबादिया (ranveer allahbadia), Social Media Influencer अपूर्व मखीजा (apoorva makhija), कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। तीनों ने अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट किए थे, जिन्हें हम लिख नहीं सकते। BIG BREAKING NEWS
2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में रणवीर को सम्मानित किया था। उन्हें डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।
बॉम्बे हाईकोर्ट (BOMBAY HIGH COURT) के एडवोकेट आशीष राय ने इसकी शिकायत मुंबई के खार थाने में की थी। इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि मैंने यह शो नहीं देखा है, लेकिन इस तरह के कमेंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अलाहबादिया ने X पर माफी मांगीं (ranveer allahbadia news)
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने X पर माफी मांगते हुए वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा- मैंने शो में जो भी कहा, बिना शर्त माफी मांगता हूं। कॉमेडी करना मेरा काम नहीं है, मेरे से गलती हो गई। मैं मेकर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वीडियो का उतना विवादित हिस्सा हटा दें।
CM बोले- भद्दे तरीके से शो चलाना गलत
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- मुझे इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उसे देखा नहीं हैl पता चला है की भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत हैl फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैंl यह ठीक नहीं है l सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैंl अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl
एडवोकेट आशीष बोले- महिलाओं पर कमेंट करके ये पैसा कमाना चाहते थे, ये क्राइम
केस दर्ज कराने वाले एडवोकेट आशीष ने कहा- शो के वीडियो में महिलाओं को लेकर गलत बातें की गई हैं। इन भद्दे कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसते दिखे, जिससे यह साफ होता है कि उनकी मंशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं थी।
इन वीडियो का मकसद सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना था। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर, ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। यह सीधा-सीधा अपराध है। समाज या किसी भी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी करना भी कानूनी तौर पर गलत है। खासकर जब यह कंटेंट छोटे बच्चों तक भी पहुंच सकता है। beerbiceps controversy
हमारा काम शिकायत दर्ज कराना था, अब एक्शन लेना पुलिस और प्रशासन का काम है, देखते हैं वे अपनी जिम्मेदारी कितनी निभाते हैं। Social Media Influencer Apoorva Makhija