Rapti Sagar Express News: रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। एनसीआर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे) की पीआरओ रागिनी सिंह ने जानकारी दी है कि राप्ती सागर एक्सप्रेस (Rapti Sagar Express) की सेवाएं कुछ दिनों के लिए रद्द रहेंगी। Rapti Sagar Express News
पीएम से सम्मानित हो चुके यूट्यूबर Ranveer Allahabadia, अपूर्व मखीजा, समय रैना पर केस
तत्काल रद्द करा लें टिकट
ट्रेन संख्या 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस 14 और 16 फरवरी को तथा 12512 राप्ती सागर एक्सप्रेस 18 और 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से नहीं चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि जिन लोगों ने इन तिथियों के लिए अग्रिम बुकिंग करा रखी है, वे अपने टिकट तत्काल रद्द करा लें।
IMD ने किस बात की दी चेतावनी, वसंत नहीं अब सीधा आएगी गर्मी!
टिकट कैंसिलेशन की सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा टिकट कैंसिलेशन की सुविधा ऑनलाइन और काउंटर दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट रद्द करा सकते हैं।
श्रद्धा वॉल्कर के पिता नहीं रहे, दिल्ली में बेटी के शरीर के 35 टुकड़े