Nilavuku Enmel Ennadi Kobam Trailer: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता धनुष (Actor and filmmaker Dhanush) की मोस्ट अवेटेड फिल्म निलावुक्कू एनमेल एन्नाडी कोबम (Nilavuku Enmel Ennadi Kobam) की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है। मेकर्स की ओर से अब इसका आधिकारिक ट्रेलर जारी किया जा चुका है। Nilavuku Enmel Ennadi Kobam Trailer
14 फरवरी को OTT पर रिलीज हो रहीं ये मजेदार फिल्में
इस फिल्म के जरिए धनुष (Dhanush) ने निर्देशन में वापसी की है। वहीं, मूवी में पाविश, अनिखा सुरेंद्रन और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। धनुष ने इस फिल्म के निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी निभाई है।
ट्रेलर…
धनुष की निर्देशित फिल्म में एक जटिल प्रेम कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर से काफी हद तक मूवी की कहानी का अंदाजा लग गया है। इसमें देखने को मिला कि पविशके किरदार को वारियर के किरदार से प्यार होता है। वहीं, दूसरी ओर सुरेंद्रन का किरदार शंकर से शादी करने वाला है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब पता चलता है कि प्रभु और नीला यानी पविशऔर सुरेंद्रन का किरदार एक दूसरे के पूर्व प्रेमी हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही एक-दूसरे को भुलाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। मूवी की कहानी दिलचस्प साबित हो सकती है।
आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज की अनाउंसमेंट में मौजूद रहे Shah Rukh Khan
धनुष का कैमियो रोल
इस फिल्म का निर्माण अभिनेता और निर्माता धनुष की प्रोडक्शन कंपनी ने किया है। अगर आपको लग रहा है कि मूवी में धनुष की झलक बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगी, तो आप गलत हैं। जी हां, इस मूवी में धनुष की एक्टिंग का जलवा भी देखने को मिलेगा क्योंकि वह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
निलावुक्कू एनमेल एन्नाडी कोबम फिल्म को 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को साल 2016 में ही बनाया जाने वाला था, जिसमें धनुष लीड रोल की भूमिका निभाने वाले थे। खास बात है कि उस समय इसका निर्देशन धनुष की एक्स वाइफ सौंदर्या रजनीकांत करने वाली थीं। हालांकि, यह प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हो पाया। फिर 2023 में धनुष ने इसकी स्क्रिप्ट में बदलाव किया और नई स्टार कास्ट के साथ फिल्म पर काम शुरू किया।
बेयोंसे ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में रचा इतिहास