New traffic plan in Mahakumbh 2025: महाकुंभ (Mahakumbh) का आज 30वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। Mahakumbh MELA 2025
जाने, क्यों रखते हैं साधु-संत लंबी जटाएं?
प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु ‘रोड अरेस्ट’, 300 किलोमीटर पहले पुलिस की हिदायत
10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे।
52 नए IAS , IPS और PCS अफसरों को तैनात किया
CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। 52 नए IAS , IPS और PCS अफसरों को तैनात किया गया है। सभी को तत्काल प्रयागराज पहुंचकर ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है। Mahakumbh 2025
नियम सख्ती से लागू
योगी ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा- माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
बढ़ाई जाए शटल बसों की संख्या (Mahakumbh MELA 2025)
उन्होंने कहा- पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें। प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। Mahakumbh 2025
अब ये व्यवस्था की गई है
संगम आने का पैदल मार्ग- श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे। काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक पहुंचेंगे।
संगम से वापसी का पैदल मार्ग – संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग पर चलेंगे। इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए वापस जा सकेंगे।
महाकुंभ मेला हादसे में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा
माघी पूर्णिमा पर अपने वाहन यहां पार्क करें
वाराणसी से आने वाले वाहन
महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग
सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
नागेश्वर मंदिर पार्किंग
ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग
मिर्जापुर से आने वाले वाहन
जौनपुर से आने वाले वाहन
चीनी मिल पार्किंग
पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
देवरख उपरहार पार्किंग
टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया
ओमेंक्स सिटी पार्किंग
गजिया पार्किंग
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन (Mahakumbh MELA 2025)
नवप्रयागम पार्किंग
एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग
महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
मीरखपुर कछार पार्किंग
कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन
काली एक्सटेंशन पार्किंग
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
दधिकांदो मैदान पार्किंग
लखनऊ-प्रतागपढ़ से आने वाले वाहन
गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
नागवासुकी पार्किंग
बक्शी बांध कछार पार्किंग
बड़ा बघाड़ा पार्किंग
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में पार्क होंगे।
जानिए, क्यों इतना खास है अमृत स्नान? धार्मिक महत्व
माघी पूर्णिमा को लेकर CM ने दिए निर्देश (Mahakumbh MELA 2025)
CM योगी ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान CM ने कई निर्देश दिए।
महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें।
प्रयागराज में हर दिशा से भक्त आ रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
स्वच्छता, प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं।
प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट आपसी तालमेल के साथ हो।
प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।
माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें।
माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें।
बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
मेला परिसर में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।
हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। (Mahakumbh MELA 2025)
प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला