Avnish Dixit News : कानपुर के सिविल लाइंस स्थित नजूल जमीन (NAZUL LAND) पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित (Former Press Club President Avnish Dixit) के किदवई नगर स्थित मकान को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत पुलिस ने जब्त कर लिया। Avnish Dixit Case
KANPUR: कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग दंपति जमीन पर लेटे, पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही
अवनीश दीक्षित की गैंगस्टर एक्ट मुकदमे की जमानत याचिका खारिज
मकान की कीमत 2.68 करोड़ रुपए आंकी गई थी। अब यह सम्पत्ति राज्य सरकार के आधीन होगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब अगले दो दिनों में झांसी में मास्टर माइंड हरेन्द्र मसीह की सम्पत्ति के जब्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ACP कोतवाली आशुतोष कुमार ने इसके बाद पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए गैंगस्टर एक्ट की जानकारी देते हुए सम्पत्ति की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने और उक्त सम्पत्ति के राज्य सरकार के आधीन होने की जानकारी दी। इसके बाद फोर्स मौके से लौट गई। Kanpur News
अवनीश दीक्षित पर लगा गैंगस्टर, कानपुर का पहला इंटररेंज गैंग-1, गैंग में 15 सदस्य
सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये कीमत की जमीन कब्जाने के प्रयास में 28 जुलाई 2024 को लेखपाल विपिन कुमार ने नजूल की जमीन पर कब्जेदारी का आरोप लगाते हुए अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों को नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में सैमुअल गुरुदेव की ओर से भी 12 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इस मामले के बाद अवनीश का गैंग पहला इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया था। जिसमें अवनीश को गैंग लीडर बताते हुए 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
कराई मुनादी चस्पा की सूचना
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के 128/65 एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित मकान को जब्त करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय समेत फोर्स के अन्य लोग किदवई नगर स्थित उसके घर पर पहुंचे। पुलिस ने वहां ढोल बजवाकर मुनादी कराई। इसके बाद घर के गेट पर एक नोटिस चस्पा किया गया।
प्रयागराज महाकुंभ जाने से पहले पढ़ें NEW ट्रैफिक प्लान
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की सख्त कार्यशैली से प्रदेश में 13 रैंक ऊपर आया कानपुर
इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय ने बताया कि अगले दो दिनों में इस घटना के मास्टरमाइंड हरेन्द्र मसीह की झांसी स्थित सम्पत्ति को भी जब्त किया जाएगा। इससे पहले अवनीश दीक्षित की एक कारो को भी पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करेगी।