KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) में एक किसान की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर नरवल तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। KANPUR NEWS
एक ही फ्रिज में रखे मिले वेज-नॉनवेज फूड, एक्सपायर्ड फूड रखने वाला होटल सील
मामला नरवल तहसील के पचनगढ़ के मजरा गोपालपुर का है। किसान शिवनारायण की कृषि भूमि आराजी संख्या 1175 उनके, उनकी मां विटान और भाई श्यामसुंदर के संयुक्त नाम पर है। इस जमीन पर बरईगढ़ साढ़ के दिनेश, भदई उर्फ नन्हका, श्यामलाल, कुसमा, सत्यप्रकाश और अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया। यह कब्जा नरवल तहसीलदार विनीता पांडेय, राजस्व निरीक्षक चिंतारमण पांडेय और लेखपाल अजीत की मौजूदगी में किया गया। KANPUR LATEST NEWS
रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज
‘अधिकारी ध्यान दें, डीएम के निरीक्षण का इंतजार न करें
पीड़ित किसान का आरोप है कि जमीन वापस दिलाने के लिए इन सभी ने मिलकर 5 लाख रुपये की मांग की। कहीं सुनवाई न होने पर शिवनारायण ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई के बाद कानपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।
साढ़ थाने में सोमवार देर रात तहसीलदार विनीता पांडेय, राजस्व निरीक्षक चिंतारमण पांडेय, लेखपाल अजीत समेत कुल 10 नामजद और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।
भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला
महाकुंभ- संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद