KANPUR NEWS : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (District Magistrate Jitendra Pratap Singh) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) की बैठक की।
उन्नाव में 5 संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार, दिल्ली चुनाव में भी किया था मतदान
डीएम ने कहा कि जो डॉक्टर ओपीडी या अपने चैम्बर में समय से नहीं बैठते हैं या फिर सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं, इन सबकी सूचनाएं उपलब्ध कराएं। पदेन अध्यक्ष होने के नाते डीएम ने समिति केंद्र सदस्यों से सुझाव मांगे और इस सोसाइटी को आम जनमानस के हितों की पूर्ति के लिए सजग करने का निर्देश दिया।
DM Jitendra Pratap Singh ने बैठक करते हुए कहा कि समिति का सर्वसम्मिति से चुनाव कराया जाए। समिति का चुनाव 2024 में होना चाहिए था, लेकिन बिना किसी बड़े कारण के चुनाव नहीं कराया गया, जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सरकारी स्कीम को धरातल पर लागू करवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
समिति की ओर से समय-समय पर जागरूकता कैम्प लगाया जाए। समिति व उसके सदस्य डॉक्टर की जवाबदेही बढ़ाने में जनमानस का सहयोग करें। समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाएं व राहत कार्यों के साथ-साथ क्षेत्रीय गोष्ठियों का भी नियमित आयोजन करें। डीएम ने सदस्यों को पब्लिक से जुड़ने व उन्हें खुद से जोड़ने के लिए निर्देश दिए।