KANPUR BIG NEWS: शुक्रवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने विकास भवन (Vikas Bhavan) का सुबह औचक निरीक्षण किया। KANPUR BIG NEWS
पत्नी से परेशान TCS कर्मचारी का लाइव सुसाइड, कहा
3 जिलों में बारिश, 46 जिलों में ओले
इस दौरान एचआरएमएस पोर्टल के बारे में जिला कृषि अधिकारी को जानकारी न होने पर डीएम ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। वहीं विकास भवन में गंदे शौचालय देखकर डीएम जिला विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बिना पोर्टल दी जा रही है छुट्टी
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एक कर्मचारी सागर चौधरी जोकि आकस्मिक अवकाश पर थे लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी दर्ज नहीं थी, जिसके संदर्भ में जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
‘हम भी यूपी के हैं, भोकाल तो होगा ही ना’, अभिनेत्री चित्रांगदा ने कहा
ढाबे में नाली के पानी में आटा गूंथकर रोटी सेकने के वीडियो
कारण बताओ नोटिस जारी किया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्वितीय खण्ड के शौचालय की स्थिति को भी परखा l पाया गया कि दो शौचालय में से एक शौचालय में ताला बंद था तथा बेसिन की एक टोटी टूटी हुई थी जिसमें पानी भी नहीं आ रहा था । इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी (DDO) गजेंद्र प्रताप सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l साथ ही, बिना नियमित प्रक्रिया का पालन किए बिना गायब रहे कमर्चारियों का आज का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई