KANPUR GOOD NEWS : थैंक्यू डीएम साहब, यह कहते हुए देवांशी अपने पिता राम कुमार कुशवाहा के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) जनसुनवाई कर रहे थे। KANPUR GOOD NEWS
सर्किट हाउस में निर्माण कार्य में मिली इतनी खामियां, आप खुद पढ लें
देवांशी की आवाज सुनते ही कलेक्ट्रेट में मौजूद हर फरियादी चौंक गए। देवांशी ने बताया कि उसका घर नौबस्ता स्थित पुरानी बस्ती में है। जहां एक व्यक्ति पिछले 25 वर्षों से जबरन एक कमरा पर कब्जा किए थे।
देवांशी ने बताया कि एक सप्ताह पहले डीएम (DM Jitendra Pratap Singh) के सामने फरियाद लगाई थी। घर के एक कमरे में एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर रखा है। वह कमरे से ही व्यवसाय कर रहा है। उस व्यक्ति ने 1.30 लाख रुपये पगड़ी के लिए थे। आर्थिक तंगी के कारण वह लौटा नहीं पा रहा है। अब वह व्यक्ति 1.65 लाख रुपये मांग रहा है। डीएम ने एसीएम प्रथम राजेश कुमार को निस्तारण का निर्देश दिया था। दिव्यांशी व उसके पिता राम कुमार कुशवाहा ने बताया कि एसीएम प्रथम ने उसके मकान को कब्जा मुक्त करा दिया है। उन्होंने उस व्यक्ति को 1.65 लाख रुपये देने के साथ दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है। KANPUR LATEST NEWS
आखिर क्यों भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कोर्ट में मांगी गीतकार जावेद अख्तर से माफी?
डीएम का विकास भवन का निरीक्षण; डीडीओ, जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
डीएम ने देवांशी से पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। उसने बताया कि वह डीबीएस कॉलेज, गोविंद नगर में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इंटर में अच्छे अंक के लिए तत्कालीन मंडलायुक्त ने सम्मानित भी किया था। मेरा सपना यूपीएससी की तैयारी करना था। मगर आर्थिक कमजोरी के कारण तैयारी नहीं कर पा रही हूं। डीएम ने कहा कि परेशान मत हो। उन्होंने एक कोचिंग में बात कर देवांशी का दाखिला देने का निवेदन किया। डीएम (DM) ने कोचिंग की फीस खुद देने को कहा है।
पत्नी से परेशान TCS कर्मचारी का लाइव सुसाइड, कहा
3 जिलों में बारिश, 46 जिलों में ओले
इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई