Sore Throat Remedies: बदलते मौसम में लोग बीमार होने लगे हैं. इम्यूनिटी कमजोर होने से वायरल फीवर, खांसी-सर्दी, जुकाम, गला खराब जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. Sore Throat Remedies
वेट लॉस से लेकर बीपी कंट्रोल करने तक, इसबगोल की भूसी के फायदे
बदन दर्द, नाक बंद और सिरदर्द भी परेशान करती हैं. गले में खराश के चलते न सिर्फ बोलने बल्कि खाने-पीने में भी दिक्कतें होती हैं.
खराश की वजह से गले में सूजन और दर्द का सामना करना पड़ता है. गले में खराश की समस्या को दूर करने के लिए दवाईयां और सीरप लिए जाते हैं लेकिन फिर भी आराम नहीं मिल पाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय काम आ सकते हैं. यहां जानिए बदलते मौसम में गले की जकड़न दूर करने के घरेलू उपाय…
एलोवेरा को इस तरह लंबे समय तक किया जा सकता है स्टोर…
बदलते मौसम की बीमारियां
नमक पानी से गरारे करें (gargle with salt water)
नमक पानी से गरारे करना आसान और बेहतरीन तरीका है. इससे गले की समस्या जल्दी खत्म हो सकती है. नमक पानी में हल्की हल्दी मिलाना और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इससे गले की मांसपेशियों को आराम मिलता है और खराश की समस्या कम होती है.
मुलेठी खाएं (eat liquorice)
मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट-एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं. यह गले की खराश और छाती में जमे कफ से छुटकारा दिला सकता है. गले की खराश से परेशान होने पर मुलेठी का छोटा सा टुकड़ा मुंह में लेकर चूसने या गर्म पानी में मुलेठी पाउडर-शहर मिलाकर पीने से फायदे मिलता है.
शहद का सेवन करें (eat honey)
शहद (Honey) एक नेचुरल उपाय है, जो गले की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गले की खराश को कम करते हैं. शहद को गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं या इसे सीधे गले पर लगा सकते हैं.
एसिडिटी होने पर नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, जानें…
गर्म पानी पिएं (drink hot water)
गर्म पानी पीना गले की समस्या को दूर करने का एक आसान और प्रभावी तरीका है. गर्म पानी गले की मांसपेशियों को आराम देता है और खराश को कम करता है. आप गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पी सकते हैं जो गले की समस्या को दूर करने में मदद करेगा.
गले की सिंकाई करें (gargle)
गले की सिंकाई करना एक प्रभावी तरीका है जो गले की समस्या को दूर करने में मदद करता है. आप गर्म पानी में एक तौलिया भिगोकर उसे गले पर रखें. इससे गले की मांसपेशियों को आराम मिलेगा और खराश कम होगी.
संतरा ही नहीं, ये फ्रूट्स भी हैं Vitamin-C का भंडार
अदरक का सेवन करें (eat ginger)
अदरक भी गले की समस्या को दूर करने में रामबाण माना जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गले की खराश को कम करने में मदद करते हैं. अदरक को गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं या इसका चाय बनाकर सेवन कर सकते हैं.
हर्बल टी (herbal tea)
गले की खराश दूर करने के लिए हर्बल टी (Herbal Tea) भी अच्छा ऑप्शन है. एक कप पानी गर्म में 4-5 तुलसी के पत्ते, एक टुकड़ा दालचीनी और अदरक डालकर अच्छी तरह उबालें, फिर छानकर घूंट-घूंट पिएं. इससे गले की सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है.
आयरन की कमी से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां, ऐसे करें बचाव
बिना पता चले अंदर ही अंदर खराब होने लगती है किडनी