KPL NEWS: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शुरुआत आज से ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो गई है। अभी तक 9 ओवर हो चुके हैं। गंगा बिठूर ने 43 रन बनाकर तीन विकेट गंवाए हैं। KPL NEWS
इस समय सीसामऊ सुपरकिंग्स की टीम बैटिंग कर रही है। सीसामऊ सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 61 रन बनाए हैं। सीसामऊ सुपर किंग्स ने 15 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 100 रन पूरे कर लिए हैं।
सीसामऊ सुपर किंग्स के चार विकेट गिर चुके हैं। युवराज पांडेय 5 रन बनाकर हुए कैच आउट. सार्थक लोहिया 26 रन बनाकर आउट।
गंगा बिठूर का पहला विकेट गिरा, बिना रन बनाए अमन कुमार हुए आउट. गंगा बिठूर टीम का दूसरा विकेट सागर शर्मा और तीसरा विकेट राहुल सिंह का गिरा. गंगा बिठूर की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाएं। टीम के कप्तान प्रशांत अवस्थी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 31 गेंद पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
वहीं, विकेटकीपर अमन यादव ने 3, राहुल सिंह ने 6, विराट जायसवाल ने 28, अमन भदौरिया ने 8, शुभम चौधरी ने 2, प्रशांत चौधरी ने 24 रन, अनुज पाल ने 1 रन बनाए। दीपांशु सिंह और सागर शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सौरभ सिंह 16 रन बनाकर नाबाद रहे। 7 बजे मैच शुरू हुआ। सीसामऊ ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है।
अभिनेत्री चित्रांगदा ने कहा- डॉ. संजय कपूर इसके लिए बधाई के पात्र हैं
केपीएल का पहला मैच गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स के बीच है। शाम 7 बजे गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स दोनों टीमों में मुकाबला होगा। इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम होते ही ग्रीनपार्क के गेट पर लोग मैच देखने के लिए पहुंचने लगे थे।
मैच शुरू होने से पहले बॉलीवुड के सिंगर अंकित तिवारी ने ‘तू जो तो मैं हूं और ‘सनम तेरी कसम गाना सुनाकर उदघाटन समारोह में चार चांद लगा दिए। फैंस उनके गाने पर झूमते नजर आए। शाम 7 बजे गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स दोनों टीमों में मुकाबला होगा।