SAWAN के चौथे सोमवार विश्वनाथ देंगे तरक्की का साथ
SAWAN : सावन महीने के आखिरी सोमवार को सफ़ेद वस्त्र पहनकर व सफ़ेद फूलो से संपूर्ण शिव परिवार के पूजन का विधान है। सावन का इस सोमवार को परमेश्वर के विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के पूजन का विधान है। 12 ज्योतिर्लिंगों के सारणी में विश्वनाथ सातवां ज्योतिर्लिंग है। शास्त्रों ने विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को ‘ज्ञानवापी’ कहा है।
विश्वनाथ के विशेष पूजन
- स्कन्द पुराण के काशी खण्ड के अनुसार एक समय में ऋषि अगस्त्य के पूछने पर कार्तिकेय ने उन्हें बताया कि महादेव व पार्वती संवाद के अनुसार महाप्रलय के समय जगत के सम्पूर्ण प्राणी नष्ट हो चुके थे।
- उस समय सत निराकार ब्रह्म के सिवा कुछ भी अस्तित्त्व में नहीं था।
- कल्प के आदि में ब्रह्म के मन में ऐसा संकल्प उठा कि मैं 1 से 2 हो जाऊं। तो उस निराकार ने साकार रूप धारण किया। निराकार परब्रह्म की वह द्वितीय मूर्ति महादेव ही हैं।
- संसार इन्हें ही ईश्वर कहता है। ईश्वर ने ही प्रधान प्रकृति को आध्या शक्ति के रूप में प्रकट किया है तथा महादेव ने ही काशी क्षेत्र का निर्माण अपने आनंद के लिए किया।
- इसी कारण काशी क्षेत्र का एक नाम आनन्दवन भी है।
- सावन के सोमवार पर विश्वनाथ के विशेष पूजन, व्रत व उपाय से अविवाहितों का जल्दी विवाह होता है। प्रॉफेशन में तरक्की व असाध्य रोगों का सफाया होता है।
KANWAR YATRA : जानें, कितने तरह की होती है कांवड़
स्पेशल पूजन विधि
सफ़ेद कपड़े पहनकर किसी ऐसे शिवालय में जाएं, जहां सफ़ेद शिवलिंग स्थापित हो। शिवलिंग का विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, जनेऊ, चंदन, रोली, बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, धूप, दीप व दक्षिणा के साथ शिव पूजन करें साथ ही नंदी के लिए आटे की पिन्नी बनाकर पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, चंदन से त्रिपुंड बनाएं, ऋतु फल चढ़ाएं, चावल की खीर का भोग लगाएं, पान, सुपारी, नारियल व दक्षिणा अर्पित करें तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें।
स्पेशल मंत्र: वं विश्वनाथाय व शंकराय नमः शिवाय॥
स्पेशल मुहूर्त: शाम 16:00 से सुबह 17:00 तक।
72 साल बाद सावन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग
उपाय चमत्कार:
नुकसान से बचने के लिए : बेलपत्र पर सफ़ेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
बिज़नेस में सफलता के लिए : वर्कप्लेस में पारद शिवलिंग रखें।
पारिवारिक खुशहाली के लिए : पूजा घर में “ॐ वंशनादाय नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़े चावल किसी गरीब मजदूर को दान करें।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए : भोजपत्र पर “ज्ञानेश” लिखकर टेक्स्टबुक के बीच में रखें।
गुड हेल्थ के लिए : सफ़ेद शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
गुडलक के लिए : सफ़ेद शिवलिंग पर चढ़ा सफ़ेद कनेर का फूल जेब में रखें।
विवाद टालने के लिए : पान के पत्ते पर मावा रखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।