TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले और लोकप्रिय सिटकॉम में से एक है। इसके सभी किरदार बहुत मशहूर हैं। TMKOC
‘बिहार ही हमरा परिवार,’ Huma Qureshi की वापसी, टीजर आउट
लेटेस्ट ट्रैक के लिए तो ऑडियंस ने मेकर्स को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग पिछले कुछ सालों से कहानी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जेठालाल और बबीता की कहानी से लोगों को हंसाने वाले मेकर्स ने नया ट्रैक जेठालाल के बेटे टप्पू और भिड़े की बेटी सोनू के इर्द-गिर्द रखा। दोनों के बीच रोमांटिक स्टोरी दिखाई गई।
अलग होने वाले हैं सोनू और टप्पू?
वर्तमान में शो में सोनू और टप्पू की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द दिखाई जा रही है। शो में दिखाया जा रहा है कि भिड़े सोनू की शादी की बात चला रहा है जिससे न केवल वह बल्कि टप्पू की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। लेटेस्ट ट्रैक में तो यह तक दिखाया गया है कि सोनू की शादी किसी और लड़के से हो रही है और वह अपने होने वाले पति व मंगेतर के साथ गोकुलधाम सोसाइटी को छोड़ने जा रही है जिसकी खबर मिलते ही टप्पू बावला हो जाता है और उसे रोकने की कोशिश करने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ता है।
रौंगटे खड़े कर देगा ‘कन्नप्पा’ का टीजर, रिलीज DATE
अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल होली सॉन्ग ‘जोगीरा सा रा रा’ पर किया…
मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा
जब से सोनू की सगाई वाला प्रोमो सामने आया है, तभी से फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मेकर्स ने इसने कॉमेडी शो की जगह डेली सोप बना दिया है। वहीं, एक यूजर ने कहा, “शो को बर्बाद किया जा रहा है।” कुछ लोगों ने शो को बंद करने की भी डिमांड की है। हालाकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह सीन एक सपना होगा। कोई न कोई कलाकार सोनू और टप्पू के अलग होने का सपना देख रहा है। खैर, अब तक आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि वाकई सोनू और टप्पू अलग हो रहे हैं या फिर यह सिर्फ एक सपना है।
इस रूट की 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, देख लें लिस्ट