KANPUR NEWS: शिक्षा के मंदिर में कंपोजिट, देसी शराब व भांग की दुकानों के लाइसेंस के लिए गुरुवार को लॉटरी निकाली जाएगी। KANPUR BIG NEWS
IGRS संदर्भों को लेकर DM की समीक्षा बैठक
लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन
Chandra Shekhar Azad University Of Agriculture & Technology (CSA University) के कैलाश भवन सभागार में लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। शहर में कुल 570 दुकानों के लिए 9312 लोगों ने आवेदन किया है। इसको लेकर करीब 45 करोड़ रुपये का राजस्व जमा हुआ है। लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव, DM जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर व जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार रहेंगे।
सीएसए विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में लॉटरी
आबकारी विभाग (Excise department) की ओर से शराब की दुकान के लाइसेंस की लॉटरी सीएसए विवि के कैलाश भवन में निकाली जाएगी। इसको लेकर दिन भर CSA में चर्चा का माहौल रहा। लोग कहते रहे कि शिक्षा के मंदिर में शराब की दुकान की लॉटरी निकाली जा रही है।
पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, दरभंगा हाउस में छात्रों के बीच झड़प