KPL MATCH NEWS : बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन का खामियाजा TSH Blasters Arya Nagar को बुधवार को Kanpur Premier League (केपीएल) के पहले मैच में गंगा बिठूर के हाथों 73 रनों की शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा। KPL MATCH NEWS
मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया
शिक्षा के मंदिर में शराब व भांग की दुकान की लॉटरी
गंगा बिठूर के 181 रनों के जवाब में टीएसएच ब्लाटर्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 108 रनों पर ढेर हो गयी। टीएसएच की यह लगातार दूसरी हार थी, इसी के साथ उसकी KPL के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी काफी कम हो गयी है। उधर गंगा बिठूर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही। शुभम चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजयी गंगा बिठूर से अनमोल पाण्डेय ने 27 रन देकर चार, अनुज पाल ने दो, प्रशांत चौधरी, विराट जायसवाल, सौरभ सिंह ने एक-एक विकेट लिया। टीएसएच ब्लास्टर्स से देवांश चौधरी ने दो, सतनाम सिंह और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया।
IGRS संदर्भों को लेकर DM की समीक्षा बैठक
रोमांचक मुकाबले में प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को पांच रनों से हराया
सौरभ यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर Greenpark Stadium में मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर ने बुधवार रात खेले गये रोमांचक मुकाबले में प्राइम इंडियंस गोविंद नगर (Kanpur Prime Indians Govind Nagar) को 5 रनों से हराकर कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा भी मजबूत कर लिया है। Mayur Mericles Kalyanpur ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में गोविंद नगर की तरफ से अंतिम ओवरों में मो. बासित की 18 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी ने मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचाया लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 141 रन बना सकी।
गेंदबाजी में मयूर मेरिकल्स से सौरभ यादव दो बार हैट्रिक लेने से बावजूद बावजूद उन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट लिए। दो विकेट दिव्यांशु पाण्डेय और एक विकेट युवराज यादव ने लिया। कानपुर प्राइम इंडियंस की तरफ से मीशम अब्बाल ने तीन, कृतज्ञ ने दो, शौर्य सिंह ने एक विकेट लिया।
पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, दरभंगा हाउस में छात्रों के बीच झड़प