Jhansi News: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में एक बार फिर से आग लग गई। यहां की मुख्य ओटी (ऑपरेशन थियेटर) के ऑर्थो ब्लॉक में शार्ट सर्किट से बिजली का पैनल जल गया। Jhansi News
विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश
3 दिन से बंद पड़ी हैं ओटी
इसके चलते आर्थों (हड्डी) की दोनों ओटी 3 दिन से बंद पड़ी हैं। इससे 12 बड़े ऑपरेशन टालने पड़े। जबकि, जरूरी ऑपरेशन इमरजेंसी और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की ओटी में किए गए। हालांकि, अफसरों का दावा है कि पैनल की मरम्मत हो चुकी है। गुरुवार से ऑर्थो की दोनों ओटी में ऑपरेशन चालू हो जाएंगे।
ताजी हवा देने के साथ ही घर को भी बनाएंगे खूबसूरत, ऑक्सीजन बैंक हैं ये पौधे
शिक्षा के मंदिर में शराब व भांग की दुकान की लॉटरी
ऑपरेशन के लिए आ चुका था मरीज
मेडिकल कॉलेज की मुख्य ओटी में सर्जरी, गायनिक, ईएनटी, ऑर्थो आदि के अलग-अलग ब्लॉक बने हैं। ऑर्थो ब्लॉक में दो ओटी बनी हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार को ऑर्थो ओटी में एक मरीज को ऑपरेशन के लिए लाया गया था। ऑपरेशन की पूरी तैयारी हो चुकी थी। तभी अचानक ब्लॉक के बिजली पैनल में तेज धमाका हुआ और आग लग गई।
देखते ही देखते पैनल में लपटे उठने लगी। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि स्टॉफ ने अग्निशमन यंत्र की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से ब्लॉक की दोनों ओटी की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे तत्काल ऑपरेशन को रोकना पड़ा।
IGRS संदर्भों को लेकर DM की समीक्षा बैठक
आज से शुरू हो जाएंगे ऑपरेशन
तीन दिन से ओटी में मरम्मत कार्य चल रहा है। बुधवार शाम को नया पैनल लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की गई है।
वहीं, तीन दिन ऑर्थो ओटी बंद रहने से कूल्हे, घुटने, कंधे आदि के जरूरी 12 ऑपरेशन स्थगित हुए और जरूरी ऑपरेशन इमरजेंसी व सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में किए गए।
विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि जरूरी ऑपरेशन दूसरी ओटी में कर दिए गए हैं।
वहीं, सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि बुधवार को पैनल बदलकर बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। गुरुवार से ऑपरेशन नियमित होंगे।