BIG BREAKING NEWS: सीतापुर में दैनिक जागरण (Dainik Jagran) के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी (Journalist Raghavendra Vajpayee) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने हाईवे पर रोककर पीठ और सिर में गोली मारी। BIG BREAKING NEWS
Kanpur Prime Indians गोविंद नगर की सबसे बड़ी हार
पुलिस जांच कर रही है मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। राघवेंद्र ने हाल ही में धान खरीद घोटाले और स्टांप ड्यूटी चोरी की खबरें उजागर की थीं। हत्या सुनियोजित लग रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि पुलिस की हर पहलू पर नजर है। परिवार से अभी विस्तृत बातचीत नहीं हो पाई है। पुलिस ने हाईवे के सीसी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। हाईवे का मामला है, कैमरे की फुटेज से बहुत कुछ साफ हो जाएगा, संदिग्ध पकड़े जाएंगे।
राजस्व कर्मचारी आलोक दुबे, महिला लेखपाल समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज
यौन इच्छा के बिना नाबालिग के होठों को दबाना, छूना पॉक्सो के तहत अपराध नहीं
इमलिया सुल्तानपुर के हाईवे के हेमपुर पुल पर शनिवार दोपहर बाद दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे पत्रकार को रास्ते में रोककर गोलियां मारी गई हैं।
पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार द्वितीय ने देर शाम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत समाजवादी पार्टी ने घटना को लेकर एक्स पर शोक जताया है। सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
महोली कस्बा के मुहल्ला विकास नगर के राघवेंद्र वाजपेयी पुत्र महेंद्र वाजपेयी दैनिक जागरण के तहसील संवादसूत्र के रूप में कार्यरत थे। शनिवार की दोपहर तीन बजे राघवेंद्र बाइक से सीतापुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर इमलिया सुल्तानपुर के हेमपुर ओवरब्रिज पर बदमाशों ने राघवेंद्र का घेराव कर लिया।
बताया जाता है कि राघवेंद्र ने बचाव के लिए भागने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने पीठ पर गोली मार दी। राघवेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने सिर में सटाकर गोली मारी। नगर क्षेत्राधिकारी अमन सिंह के मुताबिक सिर में सटाकर मारी गई गोली ही पार होकर बाई कोहनी के पास लगी है। 315 बोर की गोली मारने की आशंका जताई गई है।
जिला अस्पताल पहुंची कई थानों की पुलिस
गोली लगने के बाद राघवेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया। यहां एएसपी डा. प्रवीण रंजन, सीओ सिटी अमन सिंह, सीओ महोली विशाल गुप्ता, तहसीलदार विनोद सिंह के साथ ही नगर कोतवाली, महोली व इमलिया थाने की पुलिस पहुंच गई।
–