KANPUR NEWS: त्योहार में खोए की बढी खपत से मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की टीम ने रेल बाजार क्षेत्र में खोया मिला। KANPUR NEWS
क्रिकेट में जीत के जुलूस में पथराव, पेट्रोल बम फेंके, घर-दुकानें जलाईं, सेना तैनात
कब है होली? देखें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
जांच में खोए से बदबू और रही थी। पूछताछ में लोगों ने बताया कि खोया जिला इटावा के भरथना से मंडी बिक्री को आया था। टीम ने 14 क्विंटल खोया जब्त किया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फैट की मात्रा कम पाई गई, जिससे स्पष्ट होता है कि इसमें पाउडर या अन्य मिश्रण किया गया होगा, रखरखाव बहुत खराब है कुछ में खराब महक भी है , इसे चलते खोए को जब्त किया गया है। इसका कुछ नमूना लैब में जांच को भेजा जाएगा।
6 टीमें बनाई गईं, जांच जारी
खाद्य विभाग ने इस तरह की मिलावट को रोकने के लिए विशेष अभियान के तहत छह टीमों का गठन किया है। पकड़े गए खोए के आठ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। संजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और त्योहारी सीजन में इस तरह की मिलावट पर नजर रखने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी।