Bam Bam Bhole Song: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म (movie) सिकंदर (Sikander) का मच अवेटेड होली ट्रैक बम बम भोले आखिरकार रिलीज हो गया है। Bam Bam Bhole Song
इस मशहूर गायिका को खाने में दिया गया था जहर, जीता नेशनल अवॉर्ड…
1 मिनट 50 सेकंड के इस सॉन्ग में सलमान के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं, तो दूसरी ओर शेख्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन का रैप भी शामिल है, जो इसे और भी शानदार बना रहा है।
रिलीज हुआ सिकंदर का नया गाना
सलमान खान के डांस की बात करें तो उन्होंने बहुत ही सिंपल तरीके से जबरदस्त मूव्स किए हैं, जबकि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी उनके साथ बेहतरीन तरीके से स्टेप्स को मैच कर रही हैं।
साउथ में धमाल मचाने को तैयार सोनाक्षी सिन्हा, पहला लुक
Ram Gopal Varma पर कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
वहीं, होली पर फिल्माया गया यह गाना भले ही काफी धूम मचा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे गाने में कहीं भी सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली के रंगों में रंगे हुए नजर नहीं आते।
सिकंदर की दूसरी कास्ट भी आई नजर
इसके अलावा बम बम भोले गाने में सिकंदर की दूसरी कास्ट भी दिखाई दे रही है। जहां सलमान के साथ रश्मिका मंदाना थिरक रही हैं, वहीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी नजर आ रहे हैं और साथ ही पूरे साउथ कल्चर की झलक भी देखने को मिल रही है।
ओटीटी पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
‘बिहार ही हमरा परिवार,’ Huma Qureshi की वापसी, टीजर आउट