The Stranger Things Season 5 Release Date: नेटफ्लिक्स की साइंस-फिक्शन सीरीज़ ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स ’ को काफी पसंद किया गया है. अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं जिन्हें भारत में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. The Stranger Things Season 5 Release Date
डेटिंग की खबरों को मां ने किया कंफर्म! इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
फिल्म सिकंदर का बम बम भोले शंभू गाना रिलीज
वहीं फैंस सीरीज की पांचवीं और आखिरी इंस्टॉलमेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं अब ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है. चलिए यहां जानते हैं ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ भारत में कब रिलीज हो रही है?
भारत में कब रिलीज होगी ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’
‘द स्ट्रेंजर थिंग्स का पहला सीजन 2016 में आया था. इसके बाद 2017 में इसका दूसरा सीजन और 2019 में इसकी तीसरा सीजन आया था. वहीं 2022 में चौथे सीजन को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन की अनाउंसमेंट की थी. इसी के साथ अब मेकर्स ने पांचवें सीजन के भारत में रिलीज होने का अपडेट शेयर कर दिया है. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की रिलीज़ की तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की की है लेकिन ये कंफर्म कर दिया है कि फाइनल सीजन इस साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.
‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ में क्या होगा खास?
डफ़र ब्रदर्स ने पिछले सीज़न में सस्पेंस और इमोशनल होने की गारंटी दी है, जो हाई-स्टेक ड्रामा और सरप्राइजिंग खुलासे से भरा हुआ है, सीज़न 5 में अपसाइड डाउन के इतिहास और हॉकिन्स के साथ उसके संबंधों को दिखाया जाएगा, साथ ही उन किरदारों को भी दिखाया जाएगा, जिन्हें दर्शक सालों से पसंद कर रहे हैं. हॉरर, नॉस्टैल्जिया और इमोशनल पलों के शो के ट्रेडमार्क ब्लेंड के साथ, स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 नेटफ्लिक्स का सबसे फेवरेट शो बन सकता है.
इस मशहूर गायिका को खाने में दिया गया था जहर, जीता नेशनल अवॉर्ड…
साउथ में धमाल मचाने को तैयार सोनाक्षी सिन्हा, पहला लुक
नये सीज़न की शुरुआत 1987 में होती है. फैंस कुछ नए किरदार देखेंगे, जिनमें अभिनेता नेल फिशर, जेक कोनेली और एलेक्स ब्रेक्स शामिल हैं, सबसे एक्साइटिंग एडिशन लिंडा हैमिल्टन है जो द टर्मिनेटर में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं.
ओटीटी पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
‘बिहार ही हमरा परिवार,’ Huma Qureshi की वापसी, टीजर आउट