OTT release: होली के लॉन्ग वीकेंड को घर पर बैठे एंजॉय कर सकते हैं और मजेदार लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीस का लुत्फ उठा सकते हैं. OTT release
भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’
चलिए हम आपको बताते हैं कि 14 मार्च को कौन सी नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है, जिन्हें आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
हिंदी ओटीटी रिलीज (Hindi OTT Release)
14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी हिंदी फिल्में भी स्ट्रीम हो रही है, जिसमें जी5 पर वनवास, नेटफ्लिक्स पर कंगना रनौत की इमरजेंसी और आजाद रिलीज होने वाली है. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अचारी बा, अमेजॉन प्राइम पर बी हैप्पी मूवी रिलीज होगी.
डेटिंग की खबरों को मां ने किया कंफर्म! इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
फिल्म सिकंदर का बम बम भोले शंभू गाना रिलीज
इंग्लिश ओटीटी रिलीज (English OTT Release)
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश में भी कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, इसमें नेटफ्लिक्स पर द आउट टर्न, द इलेक्ट्रिक स्टेट, एडोलसेंस स्ट्रीम होगी. वहीं, अमेजॉन प्राइम पर ग्लेडिएटर रिलीज होगी. अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है, आप अमेजॉन प्राइम पर बेडेविल्ड भी स्ट्रीम होने वाली है.
साउथ मूवी लेटेस्ट रिलीज (south movie latest release)
अगर आपको साउथ मूवी देखना पसंद हैं, तो 14 मार्च को ढेर सारी साउथ इंडियन मूवीज भी रिलीज हो रही है. जिसमें एजेंट सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा सन नेक्स्ट पर राम राघवन, मनोरमा मैक्स ओरु जाति जठकम, प्राइम वीडियो पर अर्जुन फाल्गुन जैसी फिल्में रिलीज होगी. ऐसे में अगर आप भी साउथ से लेकर हिंदी और इंग्लिश फिल्में देखना चाहते हैं, तो होली वीकेंड पर इन फिल्मों और वेब सीरीज को स्ट्रीम कर सकते हैं.
इस मशहूर गायिका को खाने में दिया गया था जहर, जीता नेशनल अवॉर्ड…
साउथ में धमाल मचाने को तैयार सोनाक्षी सिन्हा, पहला लुक