Advertisements
JAIHINDTIMES KANPUR
झींझक के पटेल नगर में कल सुबह दूध लेने जाते समय एक युवती की टीले बिजली के तारो में चपेट में आ जाने के कारण कंरट से चिपक कर मौत हो गयी। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने करियाझाला मोड के पास रोड पर शव रखकर जाम लगा कर हगामा किया और बिजली अधिकारियों पर कार्यवाही व मुआवजा की मांग की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद लगभग दो घण्टे के बाद लोगों ने रोड से जाम हटाया। बताते चले की झंीझक के पअेल नगर निवासी रामसिंह की 18 वर्षीय पुत्री दूध लेने जा रही थी कि 11 हजार की लाइन के झूूलते तार सिर पर छू जाने के कारण वह तडपने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण युवती की जान गयी है। लटकते तारों को सही नही जा रहा है। नायब तहसलदार जगरूप सिंह ने बताया िकतार बहुत नीचे थे, जिसकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जायेगी।
Loading...