Gujarat News : गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। एक कार सवार युवक ने नशे में धुत 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर कार भगा रहे थे. तभी इन युवकों ने कार से चार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य अस्पताल पहुंच गए. Gujarat News
कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 172 ट्रेनें रद्द
संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक पर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कानून की पढ़ाई कर रहा
यह हादसा गुरुवार रात करीब करीलीबाग इलाके में हुआ. चालक की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा के एक विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहा है. मामले में दूसरे आरोपी कार का मालिक है और हादसे के वक्त चौरसिया के साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था. दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया है. कार मालिक की पहचान वडोदरा निवासी निमित चौहान के रूप में हुई है. दोनों एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में क्लासमेट हैं. (Gujarat Dry State)
देशभर में होली का जश्न, रामलला के हाथों में धनुष की जगह पिचकारी
तीन लोगों को रौंदा
पुलिस ने बताया कि कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया गया है। Vadodara car Accident video
यह विडियो भी देखें
बता दें कि युवक काफी तेज गाड़ी चला रहा था। नशे में होने के चलते उसने तीन लोगों को रौंद दिया। इसके बाद युवक कार से उतरा और हल्ला मचाने लगा। युवक को वहां मौजूद कई लोगों ने घेर लिया। वहीं युवक के साथ उसका एक साथी ये कहते भी सुना गया कि तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद भी क्यों हल्ला कर रहा है। Gujarat Accident News
“ओम नमः शिवाय” का जाप करने लगा
हादसे के वीडियो में काले रंग की टी-शर्ट में आरोपी को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. इसके बाद वह हवा में अपने हाथ उछालते हुए “एक और राउंड” चिल्लाने लगता है और सड़क पर चलते हुए भी यही करता रहता है. कुछ सेकंड बाद वह “ओम नमः शिवाय” का जाप करने लगता है. इस दौरान निमित चौहान वहां से भाग निकलता है.
ड्राइवर को लोगों ने जमकर पीटा
बताया गया कि चौरसिया 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से कार चला रहा था. उसने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें हेमानी पटेल नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जो अपनी नाबालिग बेटी के साथ होली के रंग खरीदने गई थी. राहगीरों ने इस शराबी यात्र को मौके पर ही पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया.
‘मिलावट करने वाले व्यापारियों के लिए यह होली शुभ है’, व्यंग्यकारों की नजर से होली
होली पर पी ली है भांग वाली ठंडाई, तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय