Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee का 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया, उनके निधन को 11 दिन हो चुके हैं. इन 11 दिनों में 13 जगहों के नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिए गए हैं.
- नया रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नया रायपुर का नाम अटल नगर करने की घोषणा की है.
- साइबर टॉवर (मॉरीशस)- देश में ही नहीं विदेश में भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जगह का नाम रखा जाएगा.
- मॉरीशस में भी साइबर टॉवर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से कर दिया जाएगा.
- साबमती घाट (गुजरात)- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि साबरमती घाट का नाम ‘अटल घाट’ किया जाएगा.
- प्लैनेटेरियम (अंबाला)- अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने घोषणा की है कि शहर के बाल भवन में बनने वाले प्लैनेटेरियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जाएगा.
- हजरतगंज क्रॉसिंग- उत्तर प्रदेश में लखनऊ नगर निगम के सदस्यों ने हजरतगंज क्रॉसिंग का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पर किया जाएगा. एलएमसी ने एक पार्क का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किया है.
झारखंड- झारखंड में ‘झारखंड इनोवेशन लैब’, ‘एक कॉन्वोकेशन सेंटर’, ‘प्रोफेशनल कॉलेज जमशेदपुर’, एयरपोर्ट (अंडर कंस्ट्रक्शन), मेडिकल कॉलेज पलामु, ‘साहिबगंज हार्बर’ के नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बदलने की सिफारिश की गई है. साथ ही धनबाद में जीओई बिल्डिंग से काको मठ तक जाने वाली सड़क का नाम भी अटल मार्ग किया जा रहा है.