KANPUR NEWS : डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) की अध्यक्षता में मंगलवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली फरवरी माह की समीक्षा बैठक हुई। KANPUR NEWS
चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव ने PMSSY का किया निरीक्षण
BJP सांसद हेमा मालिनी पर शिकायत दर्ज
बैठक में डीएम (DM) ने एसडीएम (SDM) को निर्देश दिए कि जिन विभागों की लगातार 3 माह से ई रैंक आ रही है, उन विभागों को एडवर्स एंट्री दी जाए और सी रैंक लाने वाले विभागों का स्पष्टीकरण लिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग में गिरावट आ रही है (फरवरी माह में 75वीं रैंक) है , जिसके कारण जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए आबकारी आयुक्त को पत्र लिखने के निर्देश दिए। KANPUR LATEST NEWS
विगत तीन माह से ई रैंक लाने वाले विभाग जिनमें अवस्थापना, उद्योग विकास उपायुक्त उद्योग , जिला आबकारी अधिकारी तथा एआईजी स्टांप को एडवर्स एंट्री दिए जाने के निर्देश।
सी रैंक लाने वाले अधिकारी में सभी एसडीएम, मंडी सचिव, जिला खनन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अंबानी के करीबी Orry और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज
Kanpur DM did a surprise inspection of DIOS office
गांवों में लगाए जाएं कैंप
डीएम ने बैठक में कड़े निर्देश दिए कि कल जिले में निर्विवाद उत्तराधिकार कृषि भूमि विरासत के नाम दर्ज कराने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएं।
कैंप का आयोजन सभी तहसीलों में किया जाए, जिसमें सभी एसडीएम अपने-अपने नामित तहसीलों में, सभी एडीएम, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार गांव में खुली बैठक का आयोजन कर मृतकों के परिजनों के नाम दर्ज कराएंगे।
जिलाधिकारी ने लगातार ई सी तथा डी रैंक लाने वाले विभागों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।
लेखपालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बीते 6 माह से जिस गांव में निर्विवाद उत्तराधिकार के एक भी मामले पेंडिंग हैं और अभी तक दर्ज नहीं कराए गए हैं। उन सभी लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में एक भी निर्विवाद उत्तराधिकार पेंडिंग न रहे।