Advertisements
#AkhileshYadav : मुद्दों से भटकाने की सबसे बड़ी ताकत बीजेपी के पास
AGENCY
उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री#AkhileshYadav ने कहा कि जिस तरह की राजनीति चल रही है मैं नहीं समझता हूं कि देश आगे बढ़ सकेगा. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की बात कर सिर्फ सत्ता पर बने रहना चाहते हैं. इतना ही नहीं 2019 में रास्ता यूपी से ही निकलेगा.
मुद्दों से भटकाने की सबसे बड़ी ताकत बीजेपी के पास है
- अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दों से भटकाने की सबसे बड़ी ताकत बीजेपी के पास है.
- अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक लोगों पर 20 हजार से ज्यादा मुकदमें वापस लेने का ऐलान किया है क्योंकि उनपर भी गंभीर धारा वाले मुकदमें हैं और डिप्टी सीएम पर भी मुकदमें हैं.
- उन्होंने बसपा के नेता आर के चौधरी को सपा में शामिल करवाया.
- चौधरी तीन बार विधायक और एक बार बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. आर के चौधरी काशी राम के करीब थे. चौधरी के अलावा आरएलडी कोटे से पूर्व मंत्री भी सपा में शामिल हुए.
- इससे पहले अखिलेश यादव ने गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद कहा था कि चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि विकास का ‘गुजरात माडल’ महज छलावा है और ये नतीजे इस बात का उदाहरण भी हैं कि कैसे जनता को राजनीति से कोई वास्ता ना रखने वाले क्रिया-कलापों से बहकाने का प्रयास किया जा सकता है.
- अखिलेश ने कहा था कि भाजपा गुजरात चुनाव में 150 सीटों पर जीत का दावा कर रही थी जबकि परिणाम उसके उलट रहे. इस चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुजरात विकास माडल एक छलावा था.
- हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि गुजरात चुनाव के नतीजे देश की जनता के सामने एक उदाहरण है कि कैसे जनता को राजनीति से कोई वास्ता ना रखने वाले क्रिया-कलापों से बहकाने का प्रयास किया जा सकता है और जिनकी मदद से किसी भी प्रकार सत्ता पर काबिज हो सके.
- अखिलेश ने कहा था कि गुजरात में करीब 22 वर्ष तक भाजपा के सत्ता में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूरी भाजपा वहां डटी रही.
- सत्ता एवं सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने के साथ-साथ चुनाव को प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाये गये.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव से भाजपा के जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति का सच जनता के सामने आ गया हैं. गुजरात चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं ने असंसदीय बयानों और बड़बोलेपन से अपनी राजनैतिक साख को गिरा दिया हैं.
Loading...