Advertisements
#TigerZindaHai में जानिए क्या है असली कहानी
AGENCY
बॉलीवुड के ‘टाइगर’ यानी सलमान खान की फिल्म ‘#TigerZindaHai‘ रिलीज हो चुकी है. इस बार टाइगर मोहब्बत के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लड़ते नजर आएंगे.
फिल्म में ‘टाइगर’ ने बचाईं 40 नर्स लेकिन रियल स्टोरी में…
- फिल्म में टाइगर 40 नर्स (25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी) को आतंकवादियों से बचाता नजर आता है.
- जो इराक में फंसी हुई हैं. फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की कहानी एक असली घटना से प्ररित है.
- बता दें, 2014 में इराक के सुन्नी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 46 नर्स को बंधक बना लिया था.
- जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर वापस भारत लाया गया था.
- आइए जानते हैं क्या है ये कहानी जो बिलकुल फिल्म की कहानी से मेल खाती नजर आती है.
- फिल्म में बताया गया कि टाइगर यानी सलमान खान 40 नर्स की जान आतंकियों से बचाता है.
- जिसमें 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्स हैं.
- लेकिन असली कहानी में 46 नर्स हैं जो भारत के केरल की हैं. किसी भी दूसरे देश की नर्स शामिल नहीं थीं.
- सरकार ने चलाया था ये ऑपरेशन
फिल्म में बताया गया है कि रॉ एजेंट टाइगर नर्स को बचाने के लिए इराक जाते हैं और आतंकियों से लोहा लेते हैं. अकेले दम पर वो नर्स की जान बचाते हैं. लेकिन असली कहानी में पिक्चर बिलकुल अलग है. ये सरकार का ऑपरेशन था और इसमें किसी भी मार-धाड़ की खबर नहीं आई थी.
Loading...