पलवल।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे दे महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली हरियाणा सरकार के राज में आम महिलाएं तो दूर खुद महिला पुलिस कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला राज्य के पलवल जिले में प्रकाश में आया है।जहां एक महिला हेड कांस्टेबल चाकू दिखाकर रेप, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का माला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला थाने में केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी पीड़िता पुलिसकर्मी को पिछले चार वर्ष से अपनी हवश का शिकार बनाता आ रहा है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी के सगे संबंधी मामले को दबाने को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देते रहे। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक महिला सहित पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
महिला थाना प्रभारी कमला देवी के अनुसार उनके थाने में हैड कांस्टेबल के पद कार्यरत 32 वर्षीय महिला पुलिस कर्मी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2014 में उसकी ड्यूटी महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में थी। बस में आते-जाते समय पीड़िता की जान-पहचान पलवल के गांव अलावलपुर निवासी जोगेंद्र उर्फ मिंटू से हो गई।
पीड़िता का आरोप है कि गत 15 जून वर्ष 2014 को जोगेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और किसी को बताने पर जान से मारने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। जिसके कुछ वर्ष बाद पीड़िता का तबादला पलवल के महिला थाने में हो गया।
आरोपी यहां पर भी पीड़िता महिला पुलिसकर्मी को अपनी हवश का शिकार बनाता रहा। एक दिन आरोपी के भाई तोशराज ने भी चाकू के बल पर पीड़िता से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध करना चाहा तो आरोपी और उसके सगे संबंधी बहन प्रीति, जीजा पप्पू व एक साथी नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसका मेडिकल प्रशिक्षण कराया तथा दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।