एक्साइज नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना
JAIHINDTIMES CHANDIGARH
#चंडीगढ़ प्रशासन के वहीं 9 रेस्टोरेंट को लेकर विभाग में प्रोसिडिंग चल रही है, जल्द ही इसकी सुनावाई के बाद पैनाल्टी लगाई जाएगी। बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले 20 से अधिक रेस्टोंरेंट और आठ शराब के ठेकों पर डिपार्टमेंट ने छापामार कार्रवाई की थी। यहां एक्साइज नियमों का उल्लंघन मिला था। जिसके बाद डिपार्टमेंट ने यह पेनाल्टी लगाई है।
एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके पोपली ने बताया कि शहर के कई रेस्टोरेंट में एक्साइज नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने 20 से अधिक रेस्टोरेंट पर रेड मारी थी। यहां जांच के दौरान रेस्टोरेंट के मालिकों को नोटिस जारी की गई थी।
पहली हियरिंग के दौरान सभी को दूसरी हियरिंग पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया था। इसके साथ सभी की सेल्स संबंधित रिकार्ड भी चेक किए गए। सभी को दो बार अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया। इसमें 12 रेस्टोरेंट पर एक्साइज नियमों को तो?ने को लेकर एक एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। वहीं आठ शराब के ठेकों पर छापे के दौरान शराब की बोतलों पर होलोग्राम न मिलने पर एक एक लाख जुर्माना लगाया है। अभी 9 रेस्टोरेंट पर प्रोसीडिंग चल रही है।
क्या किया था नियमों का उल्लंघन
- एक्साइज एंड डिपार्टमेंट के अफसरों को कई रेस्टोरेंट पर नियमों के विरुद्ध शराब दिए जाने की शिकायत मिल रही थी।
- इसमें रेस्टोरेंट्स पर एक के साथ एक फ्री ड्रिंक ऑफर की जा रही थी, 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब बेचने पर रेड की थी। जोकि एक्साइज नियमों की उल्लंघन है।
- इसपर विभाग ने दो सप्ताह इन सभी रेस्टोरेंट्स और बार पर रेड की थी और इनके चालान काटे गए थे।
- इन सभी में महिलाओं को एक पैग के बदले एक फ्री परोसी जा रही थी। जोकि एक्साइज के नियमों के विरूद्घ है।
लाइसेंस किया जाएगा निरस्त
डिपार्टमेंट ने पेनाल्टी लगाने के साथ ही सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि एक्साइज के नियमों की अनदेखी की गई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
किन-किन रेस्टोरेंट्स और ठेकों पर लगा जुर्माना..
-पैग के साथ पैग फ्री देने पर :
होटल आइकॉन सेक्टर-8 सी ,एलांते मॉल तीसरी फ्लोर पर स्थित पैरामिड ,सेक्टर-7 दास्तां, बोलीवर्ड सेक्टर-26, एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल सेक्टर-22 डी,दी डॉय होटल सेक्टर-34,एमटीवी फ्लैप सेक्टर-26 , बूम बॉक्स कैफे सेक्टर-9 डी, सतवा सेक्टर-26, एलांते मॉल तीसरी फ्लौर पर स्थित स्मैश, एलांते मॉल थर्ड फ्लौर पर स्थित दी पैडलर्स
25 साल से कम आयु वर्ग को शराब परोसन पर: होटल सिटी हार्ट रेजिडेंसी सेक्टर-22
शराब ठैकों पर अनियमिताएं मिलने पर:
सेक्टर-22बी, डड्डूमाजरा, सेक्टर-26 ट्रास्पोर्ट एरिया, सेक्टर-22 मार्केट, सेक्टर-28, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 , सेक्टर-7सी और सेक्टर-45 पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।