30 सितंबर को पानीपत में प्रदेश कांग्रेस की पोलखोल हल्लाबोल रैली
पूर्व सीएम के आने पर बोले, सभी नेता आएंगे
JAIHINDTIMES CHANDIGARH
हरियाणा कांग्रेस में अब भी आपसी कलह हावी है। वीरवार को सेक्टर 9 स्थित हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातकरते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लेने से बचते रहे। 30 सितंबर कोपानीपत में होने वाली पोलखोल हल्लाबोल रैली को लेकर बुलाई गई प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस रैली में बुलाया गया है तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि वहां सभी नेता उपस्थित होंगे। भूपेंद्र हुड्डा के आने के सवाल पर अशोक तंवर उसे टालते हुए नजर आए।
#haryanacongresslatestnews
वहीं भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए इसे कुशासन सरकार बताया। अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है।
सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार नहीं मुहैया करा पा रही है। दुष्कर्म की घटनाएं भी पिछले चारसाल में काफी बढ़ी हैं। महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। वहीं केंद्र सरकार ने राफेल वायुयान खरीदने में घोटाला किया है। महंगाईए रोजगार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पानीपत ग्राउंड में 30 सितंबर को पोलखोल हल्लाबोल रैली की जाएगी।