#SupremeCourt : PAN कार्ड को #आधार से लिंक करवाना….
#SupremeCourt : आधार कार्ड की अनिवार्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है। कोर्ट के अनुसार आधार कार्ड एकदम सुरक्षित है, इस पर हमला संविधान के खिलाफ है।
PAN कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य
सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला देते हुए कहा कि अब बैंक खातों, मोबाइल ऑपरेटर्स या फिर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। इसके साथ ही पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। जस्टिस सीकरी, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एम खानविलकर की तरफ से फैसला पढ़ रहे हैं।
बायोमेट्रिक की सुरक्षा के पुख्ता उपाय हैं
फैसला पढ़ते हुए जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि ने कहा कि आधार ने समाज के वंचित तबकों को सशक्त किया है और उन्हें एक पहचान दी है। पीठ ने कहा कि किसी जानकारी का जारी होने क्या राष्ट्रहित में है? ये उच्च स्तर पर तय हो। फैसला लेने में हाई कोर्ट जज की भी भूमिका हो, आधार एक हद तक निजता में दखल है लेकिन ज़रूरत को देखना होगा। पीठ ने कहा कि हमें लगता है बायोमेट्रिक की सुरक्षा के पुख्ता उपाय हैं। किसी व्यक्ति का डेटा रिलीज़ करने से पहले उसे जानकारी दी जाए।