Advertisements
#SupremeCourt का तीसरा बड़ा फैसला
#SupremeCourt के लिए आज बड़ा दिन है। कोर्ट ने 3 अहम मामलों पर अपना फैसले सुना दिया है। कोर्ट ने एससी-एसटी वर्ग को राहत देते हुए सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण को बरकरार रखा है।
तीसरा बड़ा फैसला
- वहीं दूसरे फैसले में आधार को संवैधानिक दर्जा दिया गया अब तीसरे बड़े फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर की अदालती कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण करने की हरी झंडी दे दी है।
- प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में होने वाले अहम मुद्दों की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करने की अनुमति दे दी है।
- केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने अदालती कार्यवाही के सजीव प्रसारण के दिशा-निर्देशों पर अपने सुझाव दिए थे।
- अटॉर्नी जनरल ने अदालत को बताया था कि सजीव प्रसारण का पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले देश के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में शुरू किया जा सकता है।
- यह ऐसे मामलों में होगा जो संवैधानिक महत्व के हैं।
Loading...