Advertisements
#PitruPaksha : इन मंत्रों के जाप से पितर करेंगे आपकी…
#PitruPaksha : पितृ पक्ष के दौरान हर कोई अपने पितरों को खुश करने में लगा रहता है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान के अनुसार अपने पितरों का पिंडदान करता है, उसे अपने पितरों का अाशीर्वाद प्राप्त होता है।
पितर करेंगे आपकी नैय्या पार
- पितृ पक्ष में श्राद्ध आदि करने के विधि-विधान से तो ज्यादातर लोग अवगत होंगे ही लेकिन आज हम आपको कुछ एेसे मंत्रों के बारे में बताएंगे जिनका पितृ पक्ष में जाप करना बहुत अच्छा माना जाता है।
- कहा जाता है कि अगर किसी के ऊपर आत्मा का साया हो या कुंडली में पितृदोष, कालसर्प दोष, ग्रहण दोष या चांडाल योग तो इन मंत्रओं के जाप से उसे इन तमाम परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
- ज्योतिष के अनुसार इन मंत्रों के उच्चारण से आपको निश्चित ही लाभ मिलेंगे।
- इसके लिए आपको श्राद्ध पक्ष के 16 दिनों में निम्न मंत्र जाप 21, 51 व 108 माला नित्य करना होगा।
- बता दें ज्योतिष में हर श्राद्ध का हर दिन अलग-अलग देवी-देवता को समर्पित होता है।
- इसलिए इसके अनुसार व्रत-उपवास करने से अधिक लाभ मिलता। जैसे- द्वादशी तिथि और वार शनिवार हो तो भगवान शनि का व्रत करना अति लाभदायी रहता है।
ये मंत्र
‘ॐ कुलदेवतायै नम:।’
‘ॐ नागदेवतायै नम:।’
‘ॐ पितृदेवतायै नम:।’
इन मंत्रों के साथ ही भगवान शनि मंत्रों का जाप करके अधिक लाभ उठाया जा सकता है।
Loading...